Weather Updates: भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से निकलेगा दम, यूपी-बिहार समेत इन राज्यों के लिए हीटवेव अलर्ट, पढ़ें कैसा रहेगा आज का मौसम
उत्तर भारत के राज्यों में चिलचिलाती हुई धूप के साथ हीटवेव का सितम देखने को मिल रहा है. कई राज्यों में अभी भी तापमान 40 डिग्री के पार रहने वाला है, जिसमें आने वाले दिनों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिलने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश में रातें भी गर्म रहने वाली हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआईएमडी ने बताया है कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में 18 जून तक हीटवेव चलने वाली है. गंगाई पश्चिम बंगाल के पश्चिमी हिस्से, बिहार, झारखंड और उत्तराखंड में भी लोगों को हीटवेव से परेशान होना पड़ेगा. इन राज्यों में 16 जून तक हीटवेव चलने वाली है. इस दौरान तापमान भी 40 डिग्री से ज्यादा रहने वाला है.
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि पहाड़ी इलाकों में भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू में भी 17 जून तक हीटवेव चलने वाली है. ठीक ऐसे ही मध्य प्रदेश के उत्तर-पूर्वी हिस्से, उत्तरी राजस्थान, उत्तरी ओडिशा, उत्तरी छत्तीसगढ़ में भी भीषण हीटवेव चलने वाली है.
दिल्ली-एनसीआर में गर्मी की मार पड़ रही है. लोगों को दिन के साथ-साथ रात में हीटवेव का सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार (15 जून) को दोपहर में कुछ जगहों पर बूंदाबांदी-आंधी देखने को मिली. आईएमडी ने बताया है कि शनिवार (15 जून) को दिल्ली-एनसीआर में हीटवेव चलने वाली है. आने वाले कुछ दिनों में मौसम बदल सकता है.
मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पूर्वी मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार जैसे राज्यों में अधिकतम तापमान 44 से 46 डिग्री के बीच रहने वाला है. उत्तर भारत के राज्यों में अभी मानसून पूरी तरह से नहीं पहुंचा है, जिसकी वजह से लोगों को आने वाले दिनों में भी गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है.
स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 24 घंटे में गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तेलंगाना, दक्षिण छत्तीसगढ़, दक्षिण ओडिशा, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, सिक्किम और असम में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. कुछ स्थानों पर भारी बारिश की भी संभावना जताई गई है.
आंध्र प्रदेश, पूर्वोत्तर भारत, दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश, दक्षिण गुजरात और जम्मू कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. दक्षिण मध्य प्रदेश, ओडिशा, दक्षिण गुजरात के कुछ हिस्सों, दक्षिण-पूर्व राजस्थान, उत्तर छत्तीसगढ़, तमिलनाडु और रायलसीमा में हल्की बारिश हो सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -