Weather Updates: बिहार-ओडिशा समेत इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, दिल्ली-UP में भी बदलेगा मौसम, पढ़ें IMD का अपडेट
देश के ज्यादातर राज्यों में मानसून की एंट्री हो चुकी है, जिसकी वजह से झमाझम बारिश देखने को मिल रही है. हालांकि, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब जैसे राज्यों में अभी भी लोगों को मानसूनी बारिश का इंतजार है. इन राज्यों में छिटपुट बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि दिल्ली-एनसीआर में लगभग एक हफ्ते तक तापमान 40 डिग्री से ज्यादा रहने वाला है. शुक्रवार को हुई बारिश से कुछ राहत मिली है, जिसका असर शनिवार (22 जून) को भी रहने वाला है. हालांकि, आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर में चिलचिलाती धूप वाला मौसम रहने का अनुमान है.
आईएमडी ने बताया है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लू से लेकर भीषण लू चलने की संभावना जताई गई है. अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में लू चलने वाली है और उसके बाद इसमें कमी आ सकती है. हालांकि, पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम में बदलाव देखने को मिलने वाला है.
दक्षिण के राज्यों में इस वक्त मानसून पूरी तरह से पहुंच चुका है और भारी बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने बताया है कि तटीय कर्नाटक, कोंकण एवं गोवा, मध्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, माहे और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भारी से बहुत ज्यादा भारी बारिश होने वाली है.
मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह, हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, ओडिशा, असम, लक्षद्वीप, तेलंगाना में भी भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. मानसून की वजह से पूर्वोत्तर भारत के राज्यों मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में भी भारी बारिश की संभावना है.
आईएमडी के मुताबिक, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, बिहार में तेज हवाओं और बिजली चमकने के साथ तूफान की संभावना जताई गई है. उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, ओडिशा, झारखंड, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, तेलंगाना और आंतरिक कर्नाटक में बिजली चकने के साथ तेज हवाएं चलने वाली हैं.
दक्षिण पश्चिम मानसून मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, ओडिशा, गंगायी पश्चिम बंगाल और झारखंड के कुछ हिस्सों तक पहुंच चुका है. गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों तक 3-4 दिनों में मानसून के आने की अच्छी स्थिति है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -