Weather Updates: ठंड-कोहरे का डबल अटैक! कहीं बढ़ी छुट्टियां तो कहीं बदली स्कूल की टाइमिंग, धुंध ने थामी फ्लाइट-ट्रेन की रफ्तार
उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में नर्सरी से आठवीं क्लास तक के स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव हुआ है. ठंड और कोहरे की वजह से 18 जनवरी से नर्सरी से आठवीं क्लास तक के स्कूल सुबह 10 बजे से खुलेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगाजियाबाद में ठंड को देखते हुए गुरुवार (18 जनवरी) को बंद रखा गया है. डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने आदेश दिया है कि आठवीं क्लास तक के स्टूडेंट्स के लिए 18 जनवरी तक स्कूल बंद रहने वाले हैं.
पंजाब सरकार ने अत्यधिक ठंड के चलते सभी स्कूलों को 21 जनवरी तक बंद करने का फैसला किया है. पांचवीं तक के स्कूल बंद किए गए हैं. छठी क्लास और उससे ऊपर के लिए प्रिंसिपलों को छात्रों की सुरक्षा के लिए जरूरी व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है.
अत्यधिक ठंड की वजह से बिहार की राजधानी पटना में 8 क्लास तक के स्कूल 20 जनवरी तक बंद रहेंगे. डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के आदेश के मुताबिक, प्राइवेट, सरकारी, आंगनवाड़ी और प्री-स्कूल समेत सभी स्कूल ठंड की वजह से बंद रहेंगे.
घने कोहरे की वजह से 18 जनवरी को देश के विभिन्न हिस्सों से दिल्ली आने वाली 18 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को देरी की वजह से कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.
दिल्ली जाने वाली देरी से चल रही ट्रेनों में जम्मू तवी-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस शामिल है, जो 1 घंटे और 45 मिनट की देरी से है. बेंगलुरू-निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस एक घंटे और 10 मिनट की देरी से चल रही है. इसी तरह से भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 3.45 घंटे की देरी से चल रही है.
घने कोहरे का असर फ्लाइट पर भी देखने को मिल रहा है. दिल्ली से उड़ान भरने वाली और यहां आने वाली कई फ्लाइट्स देरी से चल रही हैं, जबकि कुछ को कैंसिल करना पड़ा है. देश के कई अन्य राज्यों में भी ऐसा ही देखने को मिला है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -