विधायक बनने के बाद 1 महीने की देरी, 7 दिन का धरना तब जाकर एमएलए बनी ये एक्ट्रेस
पश्चिम बंगाल में अभिनेत्री से टीएमसी की नवनिर्वाचित विधायक बनीं सायंतिका बनर्जी को विधानसभा स्पीकर बिमान बनर्जी ने शपथ दिलाई. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस और नवनिर्वाचित टीएमसी विधायक के बीच शपथ ग्रहण समारोह की खींचतान का मामला सुलझ गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं, कोलकाता में विधायक के रूप में शपथ लेने के बाद टीएमसी विधायक सायंतिका बनर्जी ने कहा कि मैं शपथ दिलाने की पहल करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को धन्यवाद देना चाहती हूं. इसके साथ ही मैं मतदाताओं को मुझ पर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद देती हूं.
दरअसल, लोकसभा चुनाव के साथ हुए दो सीटों पर हुए उपचुनाव में टीएमसी विधायक सायंतिका बनर्जी और रयात हुसैन ने जीत हासिल की थी. राज्यपाल ने दोनों को शपथ ग्रहण के लिए राजभवन आमंत्रित किया, लेकिन विधायकों ने राजभवन आकर शपथ लेने से इनकार कर दिया. उनकी मांग थी कि राज्यपाल विधानसभा में स्पीकर या डिप्टी स्पीकर को अधिकृत करें.
हालांकि, राज्यपाल के दिल्ली दौरे की वजह से इसमें देरी हुई. इस दौरान टीएमसी विधायक सायंतिका बनर्जी ने कई दिनों तक विधानसभा परिसर में शपथ की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया. स्पीकर बिमान बनर्जी ने भी शपथ ग्रहण मुद्दे को सुलझाने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हस्तक्षेप की मांग की थी.
पश्चिम बंगाल विधानसभा में उपसभापति आशीष बनर्जी ने विधानसभा के एक दिवसीय विशेष सत्र के दौरान खुद को कार्यक्रम से अलग कर लिया और कहा, जब अध्यक्ष कुर्सी पर मौजूद हों तो उपाध्यक्ष द्वारा शपथ दिलाना नियमों के खिलाफ है. जिसके बाद बिमान बनर्जी ने टीएमसी विधायक सायंतिका बनर्जी को सदन में बुलाया और शपथ दिलाई.
इससे पहले बारानगर से उपचुनाव में नवनिर्वाचित टीएमसी विधायक सायंतिका बनर्जी जब अंबेडकर की मूर्ति के नीचे बैठकर धरना दे रही थी. उस दौरान सायंतिका बनर्जी ने कहा था कि हम राज्यपाल और उनकी कुर्सी और संविधान का सम्मान करते हैं, लेकिन वह हमें सम्मान नहीं दे रहे हैं और संविधान के अनुसार काम नहीं कर रहे हैं.
बंगाली फिल्मों की दुनिया में सायंतिका को उनकी ऐक्टिंग स्किल्स के साथ ही डांसिंग के लिए खास तौर पर पहचाना जाता है. जिसके बाद पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव 2021 के दौरान टॉलीवुड की मशहूर ऐक्ट्रेस सायंतिका बनर्जी को ममता बनर्जी की पार्टी जॉइन कर ली थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -