एक्सप्लोरर
Bhabanipur Bypoll: पश्चिम बंगाल के भवानीपुर विधानसभा सीट पर चुनाव ‘शांतिपूर्ण’, करीब 53 प्रतिशत मतदान हुआ, तस्वीरों में देखें
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/30/2325ff0139333f2c31abff901c567b65_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ममता बनर्जी और उनके खिलाफ उतरीं प्रत्याशी
1/9
![Bhabanipur Bypoll: पश्चिम बंगाल में भवानीपुर विधानसभा सीट के लिए गुरूवार को हो रहे उपचुनाव में मतदान प्रतिशत सामान्य रहा. गौरतलब है कि नंदीग्राम सीट से विधानसभा चुनाव हारने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस सीट से चुनाव लड़ रही हैं. अधिकारियों ने बताया कि शाम पांच बजे तक 53.32 प्रतिशत मतदान हुआ था. निर्वाचन आयोग ने बताया कि शाम छह बजे तक कितना मतदान हुआ इसका आंकड़ा शुक्रवार को उपलब्ध होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/30/b0461dd84e861f72911bd66fa64e33f96a6a9.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Bhabanipur Bypoll: पश्चिम बंगाल में भवानीपुर विधानसभा सीट के लिए गुरूवार को हो रहे उपचुनाव में मतदान प्रतिशत सामान्य रहा. गौरतलब है कि नंदीग्राम सीट से विधानसभा चुनाव हारने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस सीट से चुनाव लड़ रही हैं. अधिकारियों ने बताया कि शाम पांच बजे तक 53.32 प्रतिशत मतदान हुआ था. निर्वाचन आयोग ने बताया कि शाम छह बजे तक कितना मतदान हुआ इसका आंकड़ा शुक्रवार को उपलब्ध होगा.
2/9
![उन्होंने बताया कि मुर्शिदाबाद जिले की समसेरगंज सीट और जांगीपुर सीट पर क्रमश: 78.60 प्रतिशत और 76.12 प्रतिशत का उच्च मतदान दर दर्ज की गई है. अप्रैल-मई के विधानसभा चुनाव के दौरान दो प्रत्याशियों की मौत के कारण इन दो सीटों पर चुनाव रद्द करना पड़ा था. इन तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 6,97,164 मतदाता पंजीकृत हैं. मतदान शाम छह बजे तक जारी रहा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/30/560764ea239dd1ff808ae6bf12f54a871ba21.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उन्होंने बताया कि मुर्शिदाबाद जिले की समसेरगंज सीट और जांगीपुर सीट पर क्रमश: 78.60 प्रतिशत और 76.12 प्रतिशत का उच्च मतदान दर दर्ज की गई है. अप्रैल-मई के विधानसभा चुनाव के दौरान दो प्रत्याशियों की मौत के कारण इन दो सीटों पर चुनाव रद्द करना पड़ा था. इन तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 6,97,164 मतदाता पंजीकृत हैं. मतदान शाम छह बजे तक जारी रहा.
3/9
![भवानीपुर सीट पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो बनर्जी का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रियंका टिबरेवाल और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के श्रीजीब बिस्वास से है. निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता के रूप में बनर्जी ने इलाके के मित्रा संस्थान में अपना मत डाला. विधानसभा क्षेत्र में कुछ जगहों से भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की होने की सूचना मिली है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/30/169d1fd94a2713cdf019c09e0ef3739cb7729.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भवानीपुर सीट पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो बनर्जी का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रियंका टिबरेवाल और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के श्रीजीब बिस्वास से है. निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता के रूप में बनर्जी ने इलाके के मित्रा संस्थान में अपना मत डाला. विधानसभा क्षेत्र में कुछ जगहों से भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की होने की सूचना मिली है.
4/9
![टिबरेवाल ने आरोप लगाया कि तृणमूल ने वार्ड संख्या 72 में मतदान केंद्र पर मतदान प्रक्रिया जबरन रोकी और राज्य के मंत्री फिरहाद हाकिम और सुब्रत मुखर्जी निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे थे. भाजपा ने फिरहाद हाकिम और मुखर्जी के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत भी की है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/30/db92e3390eec010327e7dbec082f1370574b4.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टिबरेवाल ने आरोप लगाया कि तृणमूल ने वार्ड संख्या 72 में मतदान केंद्र पर मतदान प्रक्रिया जबरन रोकी और राज्य के मंत्री फिरहाद हाकिम और सुब्रत मुखर्जी निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे थे. भाजपा ने फिरहाद हाकिम और मुखर्जी के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत भी की है.
5/9
![हालांकि, हाकिम ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने सवाल किया, ‘‘क्या सड़क किनारे स्टॉल पर चाय पीने से मतदाता प्रभावित होते हैं? भाजपा जानती है कि वह उपचुनाव हार जाएगी और अब बहाने बना रही है.’’ सत्तारूढ़ दल द्वारा मतदान केन्द्र के अंदर नकली मतदाताओं को लाने के दावों को लेकर भवानीपुर में एक मतदान केन्द्र के बाहर तृणमूल और भाजपा के समर्थकों के बीच मामूली हाथापाई हुई. मतदान केन्द्र पर तैनात सुरक्षा बलों ने स्थिति को नियंत्रित किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/30/16c406eff993dcc39e317b0457f2530eeb8e0.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हालांकि, हाकिम ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने सवाल किया, ‘‘क्या सड़क किनारे स्टॉल पर चाय पीने से मतदाता प्रभावित होते हैं? भाजपा जानती है कि वह उपचुनाव हार जाएगी और अब बहाने बना रही है.’’ सत्तारूढ़ दल द्वारा मतदान केन्द्र के अंदर नकली मतदाताओं को लाने के दावों को लेकर भवानीपुर में एक मतदान केन्द्र के बाहर तृणमूल और भाजपा के समर्थकों के बीच मामूली हाथापाई हुई. मतदान केन्द्र पर तैनात सुरक्षा बलों ने स्थिति को नियंत्रित किया.
6/9
![तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग के पास एक शिकायत भी दर्ज कराई, जिसमें टिबरेवाल पर 20 कारों के काफिले के साथ घूमने और मतदाताओं को डराने-धमकाने का आरोप लगाया गया. हालांकि टिबरेवाल ने इन आरोपों से इनकार किया है. भाजपा ने बाद में आरोप लगाया कि उसके ‘पोलिंग एजेंटों’ को कई मतदान केन्द्रों के अंदर प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा. हालांकि, हाकिम ने कहा कि ऐसे दावे राजनीति से प्रेरित हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/30/de0d9b568a5dfd887eb76f0a51d3def37bc3e.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग के पास एक शिकायत भी दर्ज कराई, जिसमें टिबरेवाल पर 20 कारों के काफिले के साथ घूमने और मतदाताओं को डराने-धमकाने का आरोप लगाया गया. हालांकि टिबरेवाल ने इन आरोपों से इनकार किया है. भाजपा ने बाद में आरोप लगाया कि उसके ‘पोलिंग एजेंटों’ को कई मतदान केन्द्रों के अंदर प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा. हालांकि, हाकिम ने कहा कि ऐसे दावे राजनीति से प्रेरित हैं.
7/9
![एक अन्य घटना में भाजपा नेता कल्याण चौबे की कार को सरत बोस रोड पर कथित रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया गया. गौरतलब है कि चौबे हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा-सेक्यूलर के उम्मीदवार सतद्रु रॉय के चुनाव एजेंट के रूप में काम कर रहे थे. कलकत्ता पुलिस ने घटना के संबंध में निर्वाचन आयोग को रिपोर्ट सौंपी जिसके बाद आयोग ने इसे राजनीतिक हमला बताने वाली रिपोर्ट को सिरे से खारिज किया. समसेरगंज में सुबह सात बजे मतदान शुरू होने से कुछ घंटे पहले बम फेंके गए. तृणमूल ने इन हमलों के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार बताया है, हालांकि पार्टी ने आरोपों को आधारहीन बताकर खारिज किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/30/b0662c55637e55a56b70c93c5cbde758ed863.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक अन्य घटना में भाजपा नेता कल्याण चौबे की कार को सरत बोस रोड पर कथित रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया गया. गौरतलब है कि चौबे हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा-सेक्यूलर के उम्मीदवार सतद्रु रॉय के चुनाव एजेंट के रूप में काम कर रहे थे. कलकत्ता पुलिस ने घटना के संबंध में निर्वाचन आयोग को रिपोर्ट सौंपी जिसके बाद आयोग ने इसे राजनीतिक हमला बताने वाली रिपोर्ट को सिरे से खारिज किया. समसेरगंज में सुबह सात बजे मतदान शुरू होने से कुछ घंटे पहले बम फेंके गए. तृणमूल ने इन हमलों के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार बताया है, हालांकि पार्टी ने आरोपों को आधारहीन बताकर खारिज किया है.
8/9
![कांग्रेस ने समसेरगंज सीट के नौ बूथ पर फिर से मतदान कराने की मांग की है. निर्वाचन आयोग को अभी तक 97 शिकायतें मिली हैं जिनमें से 91 को खारिज कर दिया गया है. इन 97 में से 85 शिकायतें भवानीपुर सीट पर उपचुनाव से जुड़ी हुई थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/30/54c84b309bfd7bd7da8686f4dd75aa3b53b45.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कांग्रेस ने समसेरगंज सीट के नौ बूथ पर फिर से मतदान कराने की मांग की है. निर्वाचन आयोग को अभी तक 97 शिकायतें मिली हैं जिनमें से 91 को खारिज कर दिया गया है. इन 97 में से 85 शिकायतें भवानीपुर सीट पर उपचुनाव से जुड़ी हुई थीं.
9/9
![भाजपा ने भवानीपुर सीट पर बेहद कम मतदान होने को लेकर तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा इस उपचुनाव को 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी बताए जाने पर व्यंग्य किया. पार्टी के प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘2024 के चुनावों में खुद को नरेंद्र मोदी के विकल्प के रूप में पेश करने की ममता बनर्जी की महत्वाकांक्षी योजना का क्या होगा? उन्होंने भवानीपुर को मिनी-इंडिया बताया था, जो देश को बताएगा कि कैसे भारी संख्या में मतदान करके भाजपा के खिलाफ लड़ना है और उन्हें (ममता) जीत दिलानी है.’’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/30/17deb12e6a1359acbea83cd7220689ddf0c65.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भाजपा ने भवानीपुर सीट पर बेहद कम मतदान होने को लेकर तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा इस उपचुनाव को 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी बताए जाने पर व्यंग्य किया. पार्टी के प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘2024 के चुनावों में खुद को नरेंद्र मोदी के विकल्प के रूप में पेश करने की ममता बनर्जी की महत्वाकांक्षी योजना का क्या होगा? उन्होंने भवानीपुर को मिनी-इंडिया बताया था, जो देश को बताएगा कि कैसे भारी संख्या में मतदान करके भाजपा के खिलाफ लड़ना है और उन्हें (ममता) जीत दिलानी है.’’
Published at : 30 Sep 2021 11:19 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)