West Bengal Train Accident: रातभर चला रेस्क्यू ऑपरेशन, चश्मदीदों ने सुनाई आपबीती, रेल मंत्री आज करेंगे दौरा- Photos
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में गुरुवार को बड़ा रेल हादसा हो गया. बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस घटना में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appघटनास्थल पर राहत और बचाव का कार्य जारी है. एनडीआरएफ के साथ बीएसएफ भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी आज घटनास्थल पर पहुंचेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और रेल मंत्री से हादसे की पूरी जानकारी ली. वहीं, रेलवे ने हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं. रेलवे सेफ्टी कमिश्नर घटना की जांच करेंगे.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हादसे पर मुआवजे का एलान किया है. मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 1-1 लाख और दूसरे घायलों को 25-25 हजार की आर्थिक मदद की घोषणा की गई है.
इस हादसे में कुल 12 डिब्बे पटरी से उतर गए थे. आशंका है कि अब भी 2 डिब्बे ऐसे हैं जिसमें यात्री फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने का काम लगातार जारी रहेगा.
इससे पहले घायलों को डिब्बे से बाहर निकालकर स्ट्रेचर के जरिए एंबुलेंस और फिर जलपाईगुड़ी अस्पताल तक पहुंचाया गया. इसके अलावा जलपाईगुड़ी में बीएसएफ हेडक्वार्टर से घटनास्थल पर खाने के सैंकड़ों पैकेट, चाय, पानी के बोतल और हर जरूरी चीज को भी पहुंचाया गया.
जो यात्री पूरी तरह सुरक्षित थे उन्हें बीती रात ही स्पेशल ट्रेन से गुवाहाटी के लिए रवाना कर दिया गया.
ट्रेन में सवार लोगों ने एबीपी न्यूज से बातचीत में बताया कि अचानक कैसे ये हादसा हुआ. इसी ट्रेन में सवार मेहताब ने बताया कि, हम पीछे वाले डिब्बे में थे तभी ट्रेन का एक्सीडेंट हो गया और आगे के कई डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए. हम इस हादसे में बच गए. मैं अपने 11 साथियों के साथ सफर कर रहा था. हादसा होने के बाद हम लोग डर गए.
ट्रेन में सवार दूसरे चश्मदीद दीपक ने बताया कि वो एस-1 बोगी में सफर कर रहे थे. जब अचानक से एक तेज झटका लगा तो हमें पता चला कि एक्सीडेंट हो गया है. जब बाहर निकलकर देखा तो आगे के सभी डिब्बे नीचे गिरे पड़े थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -