Photos: एक्टिंग के करियर से राजनीति में आईं Paayel Sarkar, बीजेपी की टिकट पर लड़ रहीं बंगाल में चुनाव
पायल सरकार ने डायरेक्टर अनुराग बासु के हिंदी सीरियल जैसे- लव स्टोरी, वक्त और लेडिज स्पेशल में काम किया है. (Photo: Instagram)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचुनाव से पहले पायल सरकार ने कहा कि लोग जिन्हें पसंद करेंगे, वही यहां रहेंगे. बात सिर्फ काबिलियत पर निर्भर करती है. यहां 142 वार्ड में लोगों ने शिकायत की है कि उन्हें वोटिंग के दिन बूथ पर जाने नहीं दिया जाता है. लोगों को डराकर रखते हैं. (Photo: Instagram)
पश्चिम बंगाल की बेहाला पूर्व सीट से बीजेपी उम्मीदवार पायल सरकार ने एबीपी न्यूज़ के कार्यक्रम कौन बनेगा मुख्यमंत्री में बंगाल में मौजूदा तृणमूल कांग्रेस की सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से किसानों को 6000 रुपये देने की योजना बनाई गई. तब टीएमसी ने इस योजना से इनकार कर दिया था तो अब टीएमसी किसान के लिए क्यों योजना बना रही है. (Photo: Instagram)
पायल पॉपुलर बंगाल मैग्जीन ‘उनिश कुरी’ के कवर पेज पर आ चुकी हैं. साल 2010 में फिल्म ‘ले चक्का’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का आनंदलोक अवॉर्ड जीत चुकी हैं. साल 2016 में वह फिल्म ‘जोमेर राजा दिलो बोर’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के लिए कलाकार अवॉर्ड् जीत चुकी हैं. (Photo: Instagram)
पायल सरकार ने साल 2004 में अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने कॉलेज के दिनों से ही टेलीफिल्म्स में काम करना शुरू कर दिया था. (Photo: Instagram)
पश्चिम बंगाल में आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इस चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी अपना दमखम लगा रही हैं. वहीं हाल ही में अभिनेत्री पायल सरकार ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थामा था. पायल टॉलीवुड की प्रमुख अभिनेत्रियों में से एक हैं. (Photo: Instagram)
पश्चिम बंगाल बीजेपी में इस बार कई पुराने नेताओं को पार्टी ने टिकट नहीं दी. इस बीच हाल ही में बीजेपी में शामिल होने वाली पायल सरकार को बीजेपी ने टिकट दी है. बांग्ला सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री पायल सरकार को बेहाला पूर्व से पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है. (Photo: Instagram)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -