Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
West Bengal Election: बंगाल में वोटिंग जारी, मतदाताओं को बांटे मास्क, लेकिन नहीं दिखी सोशल डिस्टेंसिंग
पश्चिम बंगाल विधानसभा के लिए छठे चरण का मतदान शुरू हो चुका है. 43 विधानसभा सीटों पर एक करोड़ से अधिक मतदाता 306 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला कर सकेंगे. वहीं, मतदान करने गए मतदाता कोरोना नियमों का पालन करते दिखाई दिए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि पिछले चरणों में हिंसा को देखते हुए सुरक्षा उपाय सख्त किए गए हैं. साथ ही कोराना गाइडलाइंस का मतदाता पालन करें इसके लिए भी तैयारी पूरी है.
मतदान के लिए लाइन में खड़े मतदाता कोरोना नियमों का पालन करते हुए दिखाई दिए. लोगों ने एक दूसरे से दूरी बनाकर अपनी बारी का इंतेजार किया.
मतदाता जिम्मेदारी समझते हुए मतदान करने पहुंचे साथ ही कोरोना नियमों का खास ध्यान रखा. सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर चेहरे पर मास्क पहने दिखाई दिए मतदाता.
मिली जानकारी के मुताबिक, जिन मतदाताओं के पास मास्क नहीं था उन्हें मास्क भी उपलब्ध कराया गया. साथ ही मतदाताओं के हाथ भी सैनेटाइज किए गए.
सभी मतदाता शांतिपूर्वक मतदान में भाग लें इसके लिए मौके पर कई पुलिसकर्मी भी तैनात दिखें. इसके अलावा कोरोना नियमों का पालन हो इस बात पर भी सख्ती दिखी.
मतदान में भारी संख्या में महिलाओं ने भी भाग लिया. अपने मतधिकार का इस्तेमाल करते हुए सुबह से ही महिलाएं लाइनों में खड़ी देखी गई.
बता दें, छठे चरण में उत्तर 24 परगना जिले की 17 सीटों के अलावा नादिया और उत्तर दिनाजपुर की नौ-नौ और पूर्ब बर्द्धमान की आठ सीटों पर मतदान होना है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -