'एक दाढ़ी वाला आदमी आया...', पीएम मोदी पर बोलते-बोलते महिला नेता को माल कह गए बंगाल के मिनिस्टर, मचा बवाल
पश्चिम बंगाल के मंत्री फिरहद हकीम के बयान से सियासी माहौल गरमाया हुआ है. बताया जा रहा है कि उन्होंने बीजेपी नेता रेखा पटरा को माल कहकर संबोधित किया. ये टिप्पणी हकीम ने रेखा पटरा की लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ हार को लेकर की थी. उनके इस बयान ने बीजेपी को कड़ी प्रतिक्रिया देने के लिए मजबूर कर दिया और विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने इसे आपत्तिजनक बताते हुए मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहकीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी ने संदेशखाली मुद्दे को राजनीतिक रूप से भड़काया. हकीम ने कहा लोकसभा चुनाव से पहले एक दाढ़ी वाला आदमी बंगाल आया. क्या तुम उसका नाम याद रखते हो? उसका नाम नरेंद्र मोदी है. वह आया और संदेशखाली की माताओं और बहनों के लिए झूठी चिंता व्यक्त की. बीजेपी ने संदेशखाली से उम्मीदवार भी घोषित किया. वो उम्मीदवार कहां है? वह हार गई.
शुभेंदु अधिकारी ने इस विवाद पर ममता बनर्जी पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा, जो व्यक्ति महिला के प्रति अपमानजनक हो सकता है, वो प्रधानमंत्री के प्रति भी अपमानजनक हो सकता है, जैसा कि उनके नेताओं की ओर से देखने को मिलता है. अधिकारी ने ये बयान हकीम के बयान के संदर्भ में दिया था.
बीजेपी नेता अग्निमित्रा पॉल ने भी हकीम के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हकीम का बयान तृणमूल कांग्रेस सरकार की महिलाओं के प्रति सोच को उजागर करता है. पॉल ने हकीम को ममता बनर्जी का दाहिना हाथ बताते हुए कहा 'माल' शब्द बहुत सस्ता और गंदा है. ये महिलाओं के प्रति अत्यंत अपमानजनक शब्द है. मुझे यकीन है कि न केवल हकीम, बल्कि तृणमूल कांग्रेस के सभी सांसद, विधायक और पार्टी के सदस्य यह सोचते हैं कि बंगाल की महिलाएं 'माल' हैं.
हकीम के बयान के बाद विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने ट्वीट करते हुए कहा रेखा पटरा सिर्फ एक महिला नहीं हैं बल्कि वह SC पाउंड्रा-क्षत्रिय समुदाय से भी आती हैं. यह उनके और उनके पूरे समुदाय के लिए अपमानजनक है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -