Panchayat Election Result: जिला परिषद में TMC के सामने कहीं नहीं ठहरी बीजेपी और कांग्रेस-लेफ्ट, शुभेंदु अधिकारी ने लगाए ये आरोप
टीएमसी ने सभी 20 जिला परिषद पर जीत के साथ कुल 928 सीटों में से 880 पर जीत हासिल की, जबकि बीजेपी 31 सीटों पर सिमट गई. वहीं कांग्रेस- लेफ्ट मोर्चा गठबंधन ने 15 और अन्य ने दो सीटों पर जीत दर्ज की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appन्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के ग्राम पंचायत की बात करे तों यहां की 63 हजार 219 सीटों में से 35 हजार पर टीएमसी ने जीत दर्ज की. दूसरे नंबर पर रही बीजेपी 10 हजार सीटें जीती. वहीं कांग्रेस-लेफ्ट ने मिलकर 6 हजार सीटों पर जीत हासिल की.
पीटीआई ने अधिकारी के हवाले से बताया कि राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) की ओर से सीटों का अंतिम परिणाम अभी तक जारी नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि वोटिंग बैलेट पेपर के जरिए हुई थी. इस कारण जिलों से आंकड़ा जमा करने में समय लग रहा है. आखिरी परिणाम जिला अधिकारियों से प्रमाणित किए जाने है तो इसमें कुछ समय लग रहा है.
इसी बीच बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने वोटिंग गिनने में गड़बड़ी का आरोप लगाया. उन्होंने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि मतगणना केंद्रों पर पूरे तंत्र ने विपक्ष को दर किनार कर दिया. इस दौरान विपक्ष पर दबाव बनाया गया. उन्होंने कहा कि वोटिंग के दिन लोगों ने हिंसा का विरोध किया. लोगों ने वोटिंग केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया, लेकिन मतगणना के दिन वो ऐसा नहीं कर सके क्योंकि प्रशासन लूट के लिए तैयार था.
अधिकारी के आरोप पर टीएमसी के राज्य महासचिव कुणाल घोष ने पलटवार किया. घोष ने कहा कि अधिकारी के गृह जिले पुरबा मेदिनीपुर में बीजेपी ने तबाही मचाई लेकिन वो दूसरी ओर निष्पक्ष चुनाव पर उपदेश दे रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -