किसने दिया लॉरेंस बिश्नोई को लॉरेंस नाम? अब भी जेल में महंगे जूते-कपड़े पहनता है गैंगस्टर
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद एक बार फिर से चर्चा में हैं. हालांकि ये पहला मामला नहीं हैं, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आया हो.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलॉरेंस बिश्नोई ने देश भर में अपराध और खौफ का एक ऐसा माहौल बना दिया है, जिसकी गूंज पंजाब से लेकर बॉलीवुड तक सुनाई दे रही है.
हाल में ही लॉरेंस बिश्नोई के चचेरे भाई ने उसे लेकर कई हैरान करने वाले खुलासे किए हैं. उसने बताया कि लॉरेंस का परिवार हर साल उस पर 35 से 40 लाख रुपए खर्च करता है.
लॉरेंस बिश्नोई को महंगे कपड़े और जूते बहुत पसंद हैं. जेल में बंद होने के बाद भी उसका परिवार उसकी देखभाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ता है. द डेली गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, लॉरेंस का परिवार उसपर हर साल करीब 40 लाख रुपए खर्च करता है.
लॉरेंस बिश्नोई का असली नाम बलकरन बरार है. पहले उसका नाम सतविंदर सिंह रखा गया था, लेकिन बाद में उसका नाम बदल दिया गया था.
लॉरेंस बिश्नोई बचपन से ही अपना नाम बदलना चाहता था. उसकी चाची उसे प्यार से लॉरेंस कहती थी. चाचा के कहने पर ही उसने अपना नाम बदलकर लॉरेंस बिश्नोई रख लिया था.
लॉरेंस बिश्नोई का नाम तीन बड़े हाई प्रोफाइल मर्डर केस से जुड़ा हुआ है. पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी भी बिश्नोई गैंग ने ही ली थी. खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले में उसका नाम आया है. वहीं, बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी भी बिश्नोई गैंग ने ली है.
लॉरेंस बिश्नोई ने साल 2018 में काले हिरण के शिकार मामले में एक्टर सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी. सलमान के घर में फायरिंग के मामले में भी लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -