एक्सप्लोरर
ना कार-ना घर, जानिए कितनी संपत्ति की मालिक हैं अतिशी, जिनके दिल्ली के सीएम बनने की अटकलें
Delhi Excise Policy Case: दिल्ली शराब नीति से जुड़े मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद पहली बार कोर्ट में मंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी का नाम सोमवार (1 अप्रैल, 2024) को आया.

आतिशी (फाइल फोटो)
1/6

ईडी ने सोमवार (1 अप्रैल, 2024) को कोर्ट में कहा कि सीएम केजरीवाल के करीबी विजय नायर आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करता था. ये बात हमें सीएम केजरीवाल ने पूछताछ के दौरान बताई है. दरअसल, दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी की दलील पर केजरीवाल को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
2/6

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने मंगलवार (2 अप्रैल) को दावा किया कि उन्हें बीजेपी में शामिल होने का प्रस्ताव दिया गया है. उनके एक नजदीकी सहयोगी को इसके लिए अप्रोच किया गया था. उन्होंने कहा कि अगले दो महीनों में उन्हे, सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक और राघव चड्ढा को गिरफ्तार किया जाएगा.
3/6

इसके बाद से चर्चा होने लगी कि आखिर आतिशी कौन हैं? उन्होंने कब राजनीतिक करियर शुरू किया? उन्होंने कहां से पढ़ाई की या फिर उनकी संपत्ति कितनी है. इसके अलावा राजनीतिक गलियारों में कयास लगाए जाने लगे कि आतिशी दिल्ली की अगली सीएम हो सकती है. हालांकि, इसे AAP खारिज कर चुकी है.
4/6

AAP नेता आतिशी का जन्म 8 जून 1981 में हुआ था. उनके पिता का नाम विजय सिंह और त्रिपता वाही हैं. आतिशी ने शुरुआती स्कूली पढ़ाई नई दिल्ली में स्थित Springdale School से की. उन्होंने इतिहास में ग्रेजुएशन डीयू के सेंट स्टीफन कॉलेज से की. इसके बाद उन्होंने मास्टर की पढ़ाई ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से की.
5/6

आतिशी ने राजनीतिक करियर की शुरुआत AAP से की थी. वो 2013 के दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बनाई गई पार्टी की मेनिफेस्टो ड्राफ्टिंग कमेटी की सदस्य थीं. फिर वो पार्टी की प्रवक्ता भी रहीं.
6/6

माई नेता के मुताबिक आतिशी की संपत्ति 1 करोड़ 41 लाख 21 हजार 663 रुपये है. उन्होंने अपने चुनावी एफिडेविट में कहा कि उनके पास अपनी गाड़ी और घर नहीं है.
Published at : 02 Apr 2024 01:28 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement
