Goldy Brar: जब भारत सरकार ने गोल्डी बराड़ को घोषित किया आतंकी, तस्वीरों में देखें गैंगस्टर की काली कुंडली
गृह मंत्रालय ने गोल्डी बराड़ को आतंकवादी घोषित करते हुए कहा था कि उसे सीमा पार से समर्थन मिल रहा था और वो कई हत्याओं में शामिल था. बराड़ कट्टरपंथी विचारधारा का समर्थक था और राष्ट्रवादी नेताओं को धमकी भरे फोन करता और फिरौती मांगता था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगोल्डी बराड़ कई सेलिब्रिटीज को भी धमकी देता रहा था, इनमें अभिनेता सलमान खान और रैपर हनी सिंह का नाम भी शामिल है. वो इसके लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करता था.
गोल्डी बराड़ पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का भी मुख्य आरोपी है. उसने इस हाई प्रोफाइल मर्डर की जिम्मेदारी ली थी.
गोल्डी बराड़ पर सीमा पार से ड्रोन के जरिए हाई क्वालिटी के हथियार, गोला बारूद और विस्फोट सामग्रियों की तस्करी करने का भी आरोप है.
भारत सरकार के मुताबिक गोल्डी बराड़ और उसके साथी विध्वंसक आतंकवादी मॉड्यूल बनाने, टारगेट किलिंग और अन्य एंटी नेशनल एक्टिविटी में शामिल थे और पंजाब की शांती, सामुदायिक सौहार्द के साथ-साथ लॉ एंड ऑर्डर को भी बिगाड़ने की कोशिश में जुटे थे.
कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ के खिलाफ सरकार ने इंटरपोल द्वारा रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाया था. उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट और लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -