Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मिस्र से की पढ़ाई, कभी यति नरसिंहानंद को दी चुनौती...कौन हैं भड़काऊ भाषण देने वाले मुफ्ती सलमान अजहरी? यहां जानिए
इस्लामिक उपदेशक मुफ्ती सलमान अजहरी को मुंबई के घाटकोपर इलाके में गुजरात पुलिस ने हिरासत में लिया. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार तक जूनागढ़ लेकर जाया गया है. ऐसे में आइए जानते हैं कि मौलाना सलमान अजहरी कौन हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमौलाना सलमान अजहरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. इस्लामिक बयान वाले उनके वीडियो को देखने वाले लाखों लोग हैं. उत्तर भारत से लेकर पश्चिम भारत तक में मुस्लिमों के बीच वह काफी लोकप्रिय हैं.
मुफ्ती सलमान महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के रहने वाले हैं. वह मुंबई के घाटकोपर इलाके में रहते हैं. मुफ्ती सलमान एक सुन्नी सूफी मुस्लिम स्कोलर हैं. उन्होंने मिस्र की राजधानी काहिरा के अल अजहर यूनिवर्विटी से शिक्षा हासिल की है.
सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग लाखों में हैं. फेसबुक पर उनके 3.67 लाख फॉलोवर्स हैं, जबकि इंस्टाग्राम पर उन्हें 4.93 लाख फॉलो करते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि यूट्यूब पर उनके सब्सक्राइबर्स की संख्या 4.64 लाख है. इसके अलावा एक्स पर उन्हें 73.5 हजार लोग फॉलो कर रहे हैं.
मुफ्ती सलमान अजहरी के जरिए यूट्यूब पर दी गई जानकारी के मुताबिक वह 'जामिया रियाजुल जन्नाह', 'अल-अमन एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट' और 'दारुल अमन' के संस्थापक हैं. इसमें लिखा गया है कि मौलाना के फॉलोवर्स दुनियाभर में फैले हुए हैं.
मुफ्ती सलमान पहली बार चर्चा में तब आए थे, जब उन्होंने गाजियाबाद के डासना स्थित मंदिर के महंत मंडलेश्वर यति नरसिंहानंद को आग पर चलने की चुनौती दी थी. इस चुनौती को लेकर दुनियाभर से उन्हें स्कॉलर्स का समर्थन मिला था.
दरअसल, जूनागढ़ में 31 जनवरी को हुए एक कार्यक्रम में मौलाना ने भड़काऊ भाषण दिया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद जूनागढ़ पुलिस ने मुफ्ती सलमान अजहरी और स्थानीय आयोजकों मोहम्मद यूसुफ मलिक और अजीम हबीब ओडेदरा के खिलाफ केस दर्ज किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -