राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, वसुंधरा राजे और नए सीएम भजनलाल शर्मा में कौन सबसे अमीर
भजनलाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम नेता नजर आए. अतिथिगण में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे भी मौजूद थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभजनलाल शर्मा, अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे की संपत्ति की बात करें तो तीनों में सबसे ज्यादा अमीर अशोक गहलोत हैं. नामांकन के दौरान तीनों ने चुनाव आयोग को एफिडेविट में अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया था.
अशोक गहलोत के चुनावी हलफनामे के मुताबिक, उनके पास कुल 11 करोड़ 68 लाख 98 हजार 758 रुपये की संपत्ति है. कुल संपत्ति में से 10 करोड़ 27 लाख के मालिक वह खुद हैं, जबकि बाकी की मालकिन उनकी पत्नी सुनीता गहलोत हैं.
साल 2018 की तुलना में उनकी संपत्ति में 7 गुना इजाफा हुआ है. 2018 के चुनाव में उन्होंने इलेक्शन कमीशन को बताया था कि उनके पास कुल 6 करोड़ 53 लाख संपत्ति है.
ग्वालियर की बेटी और धौलपुर राजघराने की बहू वसुंधरा राजे कुल 5 करोड़ 50 लाख रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं. अपने चुनावी हलफनामे में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने बताया कि उनके पास खुद का वाहन नहीं है.
वसुंधरा राजे ने झालरापाटन विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करते हुए बताया कि उनके पास कोई वाहन नहीं है, लेकिन तीन किलो सोना और 15 किलो से ज्यादा की चांदी है. उन पर कोई कर्ज नहीं है, लेकिन जब 2018 में उन्होंने चुनाव लड़ा था तब उन पर 5 लाख रुपये का कर्ज था. उस समय उन्होंने चुनाव आयोग को बताया कि वह 4 करोड़ 54 लाख रुपये की संपत्ति की मलकिन हैं.
राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने चुनाव आयोग को बताया कि उनके पास कुल डेढ़ करोड़ रुपये की संपत्ति है. इसमें सोना-चांदी, जेवर, गाड़ी, घर और बैंक बैलेंस शामिल हैं. वह श्री कृष्ण कन्हैया एंड कंपनी के मालिक भी हैं.
भजनलाल शर्मा ने अपने एफिडेविट में बताया कि उनके पास 3 तोला सोना है. इसकी कीमत 1,80,000 रुपये है. इसके अलावा, उन्होंने एलआईसी और एचडीएफसी लाइफ की इंश्योरेंस से 2,28,817 रुपये की स्कीम ली हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -