एक्सप्लोरर
BJP का अगला अध्यक्ष कौन? इन 2 नेताओं का कट गया पत्ता, अब इन 4 चेहरों पर हैं सबकी निगाहें
BJP New President: जेपी नड्डा का कार्यकाल जून में ही खत्म हो रहा है. उनका कार्यकाल खत्म होने से पहले उन्हें मोदी कैबिनेट में शामिल किया गया है. ऐसे में बीजेपी को नया अध्यक्ष मिलना तय हो गया है.
![BJP New President: जेपी नड्डा का कार्यकाल जून में ही खत्म हो रहा है. उनका कार्यकाल खत्म होने से पहले उन्हें मोदी कैबिनेट में शामिल किया गया है. ऐसे में बीजेपी को नया अध्यक्ष मिलना तय हो गया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/11/3c29c078268f1e9053717edf1a5c07f31718093263505916_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में तीसरी बार एनडीए की सरकार बन गई है. इस बार बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी कैबिनेट में जगह मिली है. नड्डा की कैबिनेट में वापसी के बाद बीजेपी नेतृत्व में बदलाव की चर्चा भी तेज हो गई है.
1/7
![ऐसे में राजनीतिक गलियों में सबसे बड़ा सवाल यही है कि नड्डा की जगह कौन अध्यक्ष बनेगा. इस रेस में दो नाम सबसे आगे थे. पहला धर्मेंद्र प्रधान और दूसरा शिवराज सिंह चौहान... लेकिन इन दोनों को मोदी कैबिनेट में जगह मिल गई है. ऐसे में अब इन दोनों नेताओं का अध्यक्ष पद से पत्ता कटता नजर आ रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/11/469378877fca892aa04803967def268166f86.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऐसे में राजनीतिक गलियों में सबसे बड़ा सवाल यही है कि नड्डा की जगह कौन अध्यक्ष बनेगा. इस रेस में दो नाम सबसे आगे थे. पहला धर्मेंद्र प्रधान और दूसरा शिवराज सिंह चौहान... लेकिन इन दोनों को मोदी कैबिनेट में जगह मिल गई है. ऐसे में अब इन दोनों नेताओं का अध्यक्ष पद से पत्ता कटता नजर आ रहा है.
2/7
![धर्मेंद्र प्रधान ओडिशा से हैं. उन्होंने 1983 में अपनी राजनीति की शुरुआत ABVP से की थी. हालांकि, अब ओडिशा में बीजेपी की सरकार बन गई है और प्रधान को कैबिनेट में शामिल किया गया है ऐसे में वे इस रेस से बाहर माने जा रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/11/87ff2aa455a23d9868c4716b7c0dbdc2e33df.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
धर्मेंद्र प्रधान ओडिशा से हैं. उन्होंने 1983 में अपनी राजनीति की शुरुआत ABVP से की थी. हालांकि, अब ओडिशा में बीजेपी की सरकार बन गई है और प्रधान को कैबिनेट में शामिल किया गया है ऐसे में वे इस रेस से बाहर माने जा रहे हैं.
3/7
![इसी तरह से मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह का नाम भी इस रेस में था. लेकिन उन्हें भी मोदी कैबिनेट में जगह दे दी गई. उन्हें कृषि मंत्रालय बनाया गया है. ऐसे में उनका नाम भी इस रेस से बाहर नजर आ रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/11/01c13bdcfe843fa212d90fa64d583a2533f6f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसी तरह से मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह का नाम भी इस रेस में था. लेकिन उन्हें भी मोदी कैबिनेट में जगह दे दी गई. उन्हें कृषि मंत्रालय बनाया गया है. ऐसे में उनका नाम भी इस रेस से बाहर नजर आ रहा है.
4/7
![बीजेपी के अध्यक्ष पद के लिए चार और नामों को इस रेस में आगे माना जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनमें एक नाम विनोद तावड़े का भी है. तावड़े बीजेपी के महासचिव हैं. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रह चुके तावड़े को बीएल संतोष के बाद सबसे ज्यादा प्रभावशाली महासचिव माना जाता है. वे मराठी हैं. इस साल महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव भी हैं, ऐसे में तावड़े इस रेस में आगे माने जा रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/11/8a27a5d9eccaa94c0f465442db5d87470071a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बीजेपी के अध्यक्ष पद के लिए चार और नामों को इस रेस में आगे माना जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनमें एक नाम विनोद तावड़े का भी है. तावड़े बीजेपी के महासचिव हैं. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रह चुके तावड़े को बीएल संतोष के बाद सबसे ज्यादा प्रभावशाली महासचिव माना जाता है. वे मराठी हैं. इस साल महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव भी हैं, ऐसे में तावड़े इस रेस में आगे माने जा रहे हैं.
5/7
![अध्यक्ष पद की रेस में दूसरा नाम बीजेपी ओबीसी मोर्चा चीफ के लक्ष्मण का भी है. लक्ष्मण तेलंगाना से आते हैं. ये वही राज्य है, जहां बीजेपी आंध्र प्रदेश के बाद दक्षिण में सबसे ज्यादा ध्यान दे रही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/11/d99f339bd33c045b63ff7a6f691686da50997.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अध्यक्ष पद की रेस में दूसरा नाम बीजेपी ओबीसी मोर्चा चीफ के लक्ष्मण का भी है. लक्ष्मण तेलंगाना से आते हैं. ये वही राज्य है, जहां बीजेपी आंध्र प्रदेश के बाद दक्षिण में सबसे ज्यादा ध्यान दे रही है.
6/7
![बीजेपी अध्यक्ष की रेस में सुनील बंसल का नाम भी शामिल है, जो वर्तमान में महासचिव हैं. साथ ही साथ वह पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और ओडिशा जैसे तीन राज्यों के इंचार्ज भी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/11/23421a07c2ab0933b0cebe452d6a3bada5f20.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बीजेपी अध्यक्ष की रेस में सुनील बंसल का नाम भी शामिल है, जो वर्तमान में महासचिव हैं. साथ ही साथ वह पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और ओडिशा जैसे तीन राज्यों के इंचार्ज भी हैं.
7/7
![माना जा रहा है कि राजस्थान से राज्यसभा सदस्य और भैरों सिंह शेखावत के शिष्य ओम माथुर भी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की दौड़ में हैं. माथुर को चेहरे पर मुस्कुराहट के साथ अपनी बात कहने के लिए जाना जाता है. वह आरएसएस के प्रचारक रहे हैं और पीएम मोदी के गृह राज्य गुजरात के प्रभारी भी रह चुके हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/11/87edd12bf7595c0aa7ea97a0c69fd672c8277.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
माना जा रहा है कि राजस्थान से राज्यसभा सदस्य और भैरों सिंह शेखावत के शिष्य ओम माथुर भी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की दौड़ में हैं. माथुर को चेहरे पर मुस्कुराहट के साथ अपनी बात कहने के लिए जाना जाता है. वह आरएसएस के प्रचारक रहे हैं और पीएम मोदी के गृह राज्य गुजरात के प्रभारी भी रह चुके हैं.
Published at : 11 Jun 2024 01:38 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)