Narendra Modi News: ऐसा क्या हुआ जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नहीं छुई टी-20 वर्ल्ड चैंपियंस की ट्रॉफी? जानिए
भारतीय टीम गुरुवार (चार जुलाई, 2024) सुबह पीएम से मिली. कप्तान रोहित शर्मा और बाकी खिलाड़ियों के अलावा इस दौरान बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह और टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ भी मौजूद रहे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजानकारी के मुताबिक, पीएम के साथ खिलाड़ियों की मुलाकात शानदार रही. पीएम मोदी ने इस दौरान लोगों का दिल तब जीत लिया, जब उन्होंने फोटो खिंचाने के दौरान ट्रॉफी को हाथ में नहीं लिया. यानी उन्होंने इसे टच नहीं किया.
यह वही आईसीसी ट्रॉफी है जो देश को 11 साल इंतजार के बाद मिली है. समझा जा सकता है कि पीएम मोदी ने उसे नहीं छुआ. उन्होंने इस दौरान टी-20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी को टीम के खिलाड़ियों और कोच के पास ही रहने दिया.
दरअसल, यह एक तरह का अनकहे नियम है कि टीमों या लोगों की जीती ट्रॉफियां या मेडल सिर्फ उन लोगों को ही छूने चाहिए जिनकी टीम या एथलीट हैं या जिन्होंने उन्हें जीता है. ऐसे में पीएम मोदी के इस कदम की सराहना हुई है.
ग्रुप फोटो में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ के हाथों में ट्रॉफी थी, जबकि उनके बीच में पीएम नरेंद्र मोदी इन दोनों क्रिकेट दिग्गजों के हाथ पकड़े थे. केंद्र में होने पर भी उन्होंने ट्रॉफी खुद नहीं पकड़ी.
पीएम नरेंद्र मोदी का मैसेज साफ है कि जिस ट्रॉफी को देश लाने के लिए जिन खिलाड़ियों और कोच ने असल मेहनत की है, उसका श्रेय भी उन्हीं को दिया जाना चाहिए. ऐसे में पीएम ने ट्रॉफी को खिलाड़ियों को समर्पित किया है.
सोशल मीडिया पर पीएम नरेंद्र मोदी के इस भाव की जमकर तारीफ हुई. लोग उनके ट्रॉफी न टच करने वाले जेस्चर पर इसे लीडर की पहचान बताने लगे. भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरी बार टी-20 विश्व कप हासिल किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -