Narendra Modi Russia Visit: यूक्रेन पर रूसी हमले के 2 साल बाद मॉस्को क्या करने रहे PM नरेंद्र मोदी? व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के बाद ये है प्लान
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर पीएम नरेंद्र मोदी 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने मॉक्सो पहुंचेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविदेश मंत्रालय के बयान के मुताबिक, दोनों देशों के नेता मुलाकात के दौरान द्विपक्षीय संबंधों के अलग-अलग आयामों की समीक्षा करेंगे.
स्टेंटमेंट में आगे बताया गया कि नरेंद्र मोदी और व्लादिमीर पुतिन आपसी हितों के क्षेत्रीय-वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे.
रूस, पीएम मोदी की ‘‘बेहद अहम यात्रा’’ को लेकर उत्सुक है. वह इसे रूस और भारत के रिश्तों के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानता है.
‘क्रेमलिन’ प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव की मानें तो एजेंडा व्यापक होगा. उम्मीद है कि दोनों नेता अनौपचारिक तरीके से भी बातचीत करेंगे.
दिमित्री पेस्कोव बोले कि रूस-भारत के संबंध रणनीतिक साझेदारी के स्तर पर हैं. हमें उम्मीद है कि यह यात्रा दोनों देशों के लिए अहम रहेगी.
फरवरी 2022 में रूस ने यूक्रेन पर आक्रमण कर दिया, जिसके बाद से भारत-रूस के बीच कोई उच्च स्तरीय द्विपक्षीय यात्रा नहीं हुई थी.
पीएम मोदी ने आखिरी बार 2019 में रूस का दौरा किया. उन्होंने तब व्लादिवोस्तोक में पांचवें पूर्वी आर्थिक मंच शिखर सम्मेलन में भाग लिया था.
पीएम मोदी रूस की यात्रा के बाद नौ जुलाई को ऑस्ट्रिया जाएंगे. यह 41 साल में किसी भारतीय पीएम की ऑस्ट्रिया की पहली यात्रा होगी
पीएम मोदी ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वान डेर बेलन से मुलाकात करेंगे. वह ऑस्ट्रिया के चांसलर कार्ल नेहमर से भी बातचीत करेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -