Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
WMO Report: सावधान! शहरों को निगल जाएगा समंदर, मुंबई-ढाका-शंघाई-लंदन...पर मंडरा रहा खतरा
विभाग के मुताबिक समुद्र का स्तर बढ़ने से कई निचले छोटे द्वीपों को खतरा है. इनमें भारत, चीन, नीदरलैंड और बांग्लादेश जैसे देशों के लिए एक बड़ा खतरा है. जिनमें से कुछ में बड़ी तटीय आबादी शामिल है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजानकारी के अनुसार मुंबई, शंघाई, ढाका, बैंकॉक, जकार्ता, मापुटो, लागोस, काहिरा, लंदन, कोपेनहेगन, न्यूयॉर्क, लॉस एंजिल्स, ब्यूनस आयर्स और सैंटियागो जैसे सभी महाद्वीपों के कई बड़े शहरों को खतरा है.
रिपोर्ट में बताया गया कि 1901 और 2018 के बीच ग्लोबल मीन सी लेवल में 0.20 मीटर की वृद्धि हुई. वहीं 1901 और 1971 के बीच प्रति वर्ष 1.3 मिमी, 1971 और 2006 के बीच 1.9 मिमी प्रति वर्ष और 2006 और 2018 के बीच 3.7 मिमी प्रति वर्ष थी.
विभाग ने कहा कि पिछली सदी की तुलना में 1900 के बाद से समुद्र का स्तर तेजी से बढ़ा है.
डब्ल्यूएमओ ने कहा कि बहुत अधिक ग्रीनहाउस गैस एमिशन के मामले में समुद्र के स्तर में वृद्धि हुई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -