River Cruise: गुवाहाटी पहुंचा दुनिया का सबसे लंबा रिवर क्रूज, लग्जरी होटल से कम नहीं 'गंगा विलास', देखें तस्वीरें
'एमवी गंगा विलास' किसी लग्जरी होटल से कम नहीं है. इसमें यात्रियों को फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं. अल्ट्रा मॉर्डन फैसिलिटी क्रूज में 18 लग्जरी सुइट्स हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App13 जनवरी को क्रूज उत्तर प्रदेश के वाराणसी पहुंचा. इसके बाद यहां से बांग्लादेश के रास्ते असम के डिब्रूगढ़ तक का सफर तय कर अब गुवाहाटी पहुंचा है.
माना जा रहा है कि क्रूज अपने गंतव्य तक पहुंचने में लगभग दो महीने यानी 51 दिन का समय लेगा. इसमें सवार यात्रियों को बिहार, पश्चिम बंगाल और असम में कई जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा.
एमवी गंगा विलास से यात्रा कर रहे लोग कई ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक जगहों को भी घूम पाएंगे. क्रूज में लाइब्रेरी और जिम की सुविधाओं के साथ ही करीब 40 क्रू मेंबर यात्रियों की सेवा में रहेंगे.
क्रूज के टिकट की बात करें तो एक दिन के सफर का टिकट 24 हजार से ज्यादा है. वहीं, 51 दिनों का फुल पैकेज टिकट 12.59 लाख रुपये का है.
क्रूज में लंच और डिनर के लिए कई तरह के व्यंजनों का इंतजाम है. इसमें स्पा, सैलून डायनिंग एरिया स्विमिंग पूल की सुविधा भी दी जा रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -