World’s Highest Tunnel: चीन से लगी सीमा पर बन रही दुनिया की सबसे ऊंची सड़क, टनल और फाइटर जेट बेस, अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी में भारत
भारत 19,024 फीट की ऊंचाई पर लिकारु-मिग ला-फुकचे सड़क बना रहा है जो दुनिया की सबसे ऊंची मोटरेबल सड़क होगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (BRO) इस सड़क निर्माण के बाद अपना ही रिकॉर्ड तोड़ देगी. 2012 में ही बीआरओ ने दुनिया की सबसे ऊंची रोड 'उमलिंग-ला पास' बनायी थी.
आर्मी और एयरफोर्स के लिए ये बेस काफी महत्वपूर्ण है. अब लद्दाख से चीन सीमा तक किसी भी नाजुक स्थिति में सैनिकों की तैनाती आसान होगी.
'सेला टनल' दुनिया का सबसे ऊंचा और लंबा बाई-लेन टनल है जो समुद्र से 13700 फीट की ऊंचाई पर बना है. इस टनल की मदद से अरुणाचल प्रदेश में अब किसी भी मौसम में आवाजाही हो सकती है.
लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी ने ये भी बताया, 'शिंकू ला' सुरंग जो ज़ांस्कर के रास्ते मनाली को लेह से जोड़ता है, इसका निर्माण भी जल्द शुरू होगा. 'शिंकू ला' पास चीन के 'मिला टनल का रिकॉर्ड तोड़कर दुनिया में सबसे ऊंचाई पर स्थित टनल बन जाएगा.
पूर्वी लद्दाख से करीब 30 किमी दूर न्योमा एयरफील्ड 2023 के अंत तक फाइटर जेट की उड़ान के लिए तैयार हो जाएगा. इस एयरबेस को 14000 फीट की ऊंचाई पर बनाया जा रहा है जिससे ये दुनिया का सबसे ऊंचा एयरबेस होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -