Wrestlers Protest: घसीटते हुए ले गए, की हाथापाई... हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने उखाड़े पहलवानों के तंबू
28 मई को दिल्ली के जंतर-मंतर से नई संसद की ओर महापंचायत करने जा रहे पहलवानों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पुलिस से संसद भवन जाने के लिए रोके जाने पर दोनों के बीच बहस हो गई थी. जिसके बाद पुलिस पहलवानों को घसीटते हुए अपने साथ ले गई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपहलवान अपने तय कार्यक्रम के अनुसार, संसद भवन की ओर प्रदर्शन करने के लिए निकले थे. जिन्हें रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेड लगाए थे, जिसे हटाकर पहलवान आगे बढ़ रहे थे.
पहलवानों का कहना है कि वह शांतिपूर्ण मार्च निकाल रहे थे. पहलवानों ने इसे अपना अधिकार बताया और दिल्ली पुलिस पर देश विरोधी कहने का भी आरोप लगाया.
पहलवानों ने दिल्ली में बृजभूषण शरण सिंह के विरोध में 'महिला सम्मान महापंचायत' का आह्वान किया था. अब पहलवानों को हिरासत में लेने के बाद साथ ही पुलिस ने जंतर-मंतर से तंबू भी उखाड़ दिए.
दिल्ली में संसद भवन के उद्घाटन की वजह से पहले ही दिल्ली में काफी कड़ी सुरक्षा रखी गई. साथ ही महापंचायत की भी अनुमति भी नहीं दी गई है.
दिल्ली पुलिस ने पहलवानों को रोकने के लिए काफी संख्या में फोर्स तैनात कर रखी थी. हर जगह बैरिकेडिंग भी लगा रखी थी.
साक्षी मलिक, विनेश फोगाट सहित देश के कई पहलवान 23 अप्रैल से जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं. पहलवान एक नाबालिग सहित सात महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -