Year Ender 2023: कभी लगे ठहाके तो कभी बढ़ी टेंशन... 2023 में पीएम मोदी से लेकर महुआ मोइत्रा तक ने खूब चलाए शब्द बाण
10 अगस्त को संसद में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में बोलते हुए टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा, 'सब्जियां हिंदू हुई, बकरा मुसलमान हो गया.' सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि हम यहां अपने 'तुम अभी चुप रहो' गणतंत्र में सवाल पूछने आए हैं, जहां प्रधानमंत्री एक राज्यपाल से कहते हैं 'चुप रहो'.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहुआ ने कहा कि इस सदन में निर्वाचित सांसद के रूप में हमसे नियमित रूप से कहा जाता है 'चुप रहो'. यह प्रस्ताव मणिपुर को लेकर इस चुप्पी को तोड़ने के लिए है.
14 मार्च 2023 को संसद में नाटू-नाटू गाने और एलिफेंट व्हिस्पर्स डॉक्यूमेंट्री को ऑस्कर पुरस्कार मिलने पर चर्चा हो रही थी. राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सभापति जगदीप धनखड़ ने नाटू-नाटू गाने और एलिफेंट व्हिस्पर्स को मिले ऑस्कर पुरस्कार के लिए बधाई दी. तमाम नेताओं ने अपनी बात रखी, लेकिन मल्लिकार्जुन खड़गे ने ऐसी बात कह दी जिस पर पूरा सदन ठहाका मारकर हंस पड़ा. मल्लिकार्जुन खड़गे ने क्या कहा?
संसद के मानसून सत्र के दूसरे दिन अविश्वास प्रस्ताव पर राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी आमने-सामने थे. राहुल ने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा- आप पूरे देश में केरोसीन डाल रहे हैं. आपने पहले मणिपुर में केरोसीन डाला, हरियाणा में केरोसीन डाला और पूरे देश को आग लगा रहे हैं. इस पर केंद्रीय मंत्री समृति ईरानी ने कहा- राहुल गांधी की देशभक्ति आज बताती हूं. राहुल गांधी ने विदेश में जाकर कहा कि पूरे देश में केरोसीन फैला है, बस आग लगाने के लिए चिंगारी की जरूरत है. माचिस ढूंढते-ढूंढते राहुल गांधी कहां-कहां गए? अमेरिका गए. अमेरिका में तंजीम अंसारी के साथ अपने कार्यक्रम किए. हिंदुस्तान के खिलाफ आवाज बुलंद करने वालों के साथ मीटिंग की.
राज्यसभा में पीयूष गोयल ने कहा कि एलिफेंट व्हिस्पर्स को दो महिलाओं ने बनाया है. हमारे लिए गौरव की बात है कि RRR के स्क्रिप्ट राइटर वीवी प्रसाद हमारे सदन के मेंबर हैं. पीयूष गोयल के इस बयान के बाद राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने चुटकी ली. मल्लिकार्जुन ने कहा कि इसके साथ ही हमारा रूलिंग पार्टी से निवेदन है कि उनको क्रेडिट नहीं लेनी चाहिए कि हमने लिखा, हमने निर्देशन किया या मोदीजी ने इस फिल्म का निर्देशन किया. उन्होंने कहा यह पहली बार है जब नाटू नाटू को ऑस्कर मिला और हाथी को भी पुरस्कार मिल गया.
इसी तरह फरवरी 2023 को संसद में आरजेडी सांसद मनोज झा ने केंद्र पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि जो लोग आपके खिलाफ बात करते हैं उन्हें आप कहते हैं पाकिस्तान चले जाओ. अरे आपने कभी देखा है पाकिस्तान में कितनी जगह है?
मनोज झा ने कहा कि वहां का इतिहास भूगोल के बारे में देखा है? जो लोग आपको वोट नहीं देते उन सबको आप पाकिस्तान जाने की बाद करते हैं. इतने लोग पाकिस्तान में नहीं आएंगे.
आठ फरवरी को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाइसेंस राज पर तंज कसा और जंगल में एक बाघ की कहानी सुनाई. प्रधानमंत्री ने कहा कि एक बार जंगल में दो नौजवान शिकार करने जाते हैं, कुछ देर बाद वो एक जगह अपनी गाड़ी को रोकते हैं और बंदूक रखकर सोचते हैं कि थोड़ा टहल लिया जाए और हाथ-पैर सीधा कर लिया जाए.
पीएम ने आगे कहा, 'दोनों सोचते हैं को आराम करने के बाद बाघ का शिकार करेंगे. अब वो अभी टहलने निकले ही थे कि बाघ अचानक से सामने आ जाता है. तब वो सोचते हैं कि अब क्या करें. फिर वो बाघ को ही बंदूक का लाइसेंस दिखाने लगते हैं. ऐसा ही कुछ पिछली सरकारों ने बेरोजगारी को दूर करने के लिए किया था.'
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -