Elvish Yadav Arrested: रेव पार्टी, जहर का कारोबार... जानिए किस मामले में हुई एल्विश यादव की गिरफ्तारी
दिल्ली-एनसीआर में रेव पार्टियों में सांप का जहर सप्लाई करने का आरोप एल्विश यादव पर है. पिछले दिनों नोएडा में सांप के जहर सप्लाई करने वाले गिरोह के पर्दाफाश के दौरान एल्विश यादव का नाम सामने आया था. इसके बाद से ही एल्विश से कई बार पूछताछ कर चुकी थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनोएडा पुलिस ने पिछले साल सेक्टर 51 में एक गेस्ट हाउस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था, इनके पास पांच प्रजाति के 9 सांप मिले थे और जहर भी बरामद हुआ था. इन लोगों से पूछताछ के आधार पर ही एल्विश यादव के नाम का खुलासा हुआ था, जिसके बाद उसे आरोपी बनाया गया था.
मौके पर रविनाथ, नारायण, जयकरन, राहुल और टीटूनाथ पकड़े गए थे. ये एल्विस के साथी थे और पूछताछ में इन्होंने पुलिस के सामने पूरे गिरोह के काम करने के तरीके के बारे में खुलासा किया था.
पकड़े गए लोगों के पास से 5 कोबरा सांप, एक घोड़ा पछाड़, एक अजगर और दो दोमुंहां सांप तथा सांप का जहर भी बरामद हुआ था. उस वक्त जो एफआईआर दर्ज की गई थी, उसमें इन सांपों की खरीद फरोख्त को प्रतिबंधित बताया गया था.
रविवार को इसी मामले में सेक्टर 135 पुलिस ने एल्विश को पूछताछ के लिए बुलाया था. इस दौरान कई सीनियर अधिकारी भी मौजूद थे. सूत्रों ने बताया कि पूछताछ में उसके कई बयान एक दूसरे के विपरीत थे. इसके अलावा वह पुलिस के साथ सहयोग भी नहीं कर रहा था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया है.
इस पूरे मामले का खुलासा एक एनजीओ की शिकायत के बाद हुआ था. पीपल फॉर एनिमल संस्था के गौरव गुप्ता ने शिकायत दर्ज करवायी थी. गौरव का आरोप था कि नोएडा में रेव पार्टियों में सांप के जहर का इस्तेमाल किया जाता है और वीडियो बनाए जाते हैं.
इसके आधार पर ही पिछले साल नवंबर में ड्रग्स डिपार्टमेंट ने वन विभाग के साथ सेक्टर- 51 के एक बैक्वेट हॉल पर छापेमारी की थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -