Zojila Avalanche: श्रीनगर-लेह नेशनल हाईवे पर जोजिला के पास हुआ हिमस्खलन, वाहन खाई में गिरा
ये 24 घंटे में से भी कम समय में दूसरा हिमस्खलन है. रविवार को भी हिमस्खलन की चपेट में 6 वाहन आ गए थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअधिकारियों ने कहा कि हिमस्खलन सोमवार को सुबह 9 बजे जोजिला में शैतानी नाला से टकराया और 2 ट्रक दब गए और बाद में ये गहरी खाई में गिर गए. जैसे ही खबर फैली करगिल पुलिस, बीआरओ के जवान, भारतीय सेना तेजी से हरकत में आई और घायल ड्राइवरों को बचाया. गंभीर रूप से घायल दो चालकों में से एक को मामूली चोटें आने पर इलाज के लिए द्रास रेफर कर दिया गया.
जोजिला दर्रे में हिमस्खलन का यह दूसरा दिन है. रविवार को शैतानी नाले के पास हिमस्खलन हुआ था, जिसमें ट्रकों सहित कम से कम पांच वाहन और एक निजी वाहन दब गया था. सभी चालक और यात्री सुरक्षित बच गए और बीआरओ और पुलिस ने उन्हें बचा लिया.
इस बीच, बीआरओ ने कहा है कि श्रीनगर-कारगिल मार्ग पर बार-बार भारी हिमस्खलन को देखते हुए सड़क को तुरंत चौड़ा करने की जरूरत है और इस चौड़ीकरण कार्य के कारण 18 और 19 अप्रैल, 2023 को श्रीनगर-कारगिल मार्ग पर यातायात निलंबित रहेगा.
ट्रैफिक रूरल पुलिस कश्मीर के एक परामर्श में कहा गया है कि लोगों को सलाह दी जाती है कि वे उसी के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं.
इस बीच, जम्मू और कश्मीर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (जेकेडीएमए) ने अगले 24 घंटों के लिए पांच जिलों में ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है.
डीएमए ने कहा कि डोडा, किश्तवाड़, पुंछ, राजौरी और गांदरबल जिलों में समुद्र तल से 2800 से 3500 मीटर ऊपर 'कम' खतरे का हिमस्खलन होने की संभावना है.
इस दौरान इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को एहतियात बरतने और अगले आदेश तक हिमस्खलन संभावित क्षेत्रों में जाने से बचने की सलाह दी गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -