Jyotiraditya Scindia से Akhilesh Yadav तक, पिता की दोस्ती को आगे बढ़ा रहे ये नेता
प्रमोद महाजन और गोपीनाथ मुंडे, दोनों ही बीजेपी के कद्दावर नेताओं में शुमार थे. दोनों महाराष्ट्र से थे और बहुत अच्छे दोस्त भी थे. दोनों की बेटियां उनकी दोस्ती को आगे बढ़ा रही हैं. पंकजा मुंडे और पूनम महाजन भी अच्छी दोस्त हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलालू प्रसाद यादव और मुलायम सिंह के बीच हमेशा से अच्छी दोस्ती रही है. दोनों समधी भी हैं. अब उनके बेटे अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव पिता की ही तरह आपस में मित्र हैं.
राजेश पायलट और माधवराव सिंधिया दोनों कांग्रेस के चर्चित नेता थे. दोनों के बीच अच्छी दोस्ती थी. दोनों के बेटे भी अब राजनीति में हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया और सचिन पायलट दोनों अच्छे मित्र हैं.
प्रधानमंत्री रहे दिवंगत चंद्रशेखर और शरद पवार अच्छे दोस्त थे. अब उनके बच्चे भी अच्छे दोस्त हैं. शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले और चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर अकसर साथ में तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं.
लालू और रामविलास पासवान भले अलग अलग दल में रहे लेकिन दोनों के बीच हमेशा अच्छे संबंध रहे. पिता की तरह ही तेजस्वी यादव और चिराग पासवान भी राजनीतिक विरोधी होने के बावजूद अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -