Politicians Who Are MBA Graduates : एमबीए ग्रेजुएट हैं ये राजनेता, किसी ने अमेरिका तो किसी ने भारत से ही की मैनेजमेंट की पढ़ाई
ज्योतिरादित्य सिंधिया पिता माधवराव के निधन के बाद राजनीति में आए थे. पहले वह करीब 18 साल कांग्रेस पार्टी में रहे और फिर साल 2020 में बीजेपी जॉइन कर ली. मौजूदा समय में सिंधिया केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हैं. ज्योतिरादित्य ने एमबीए किया है. उन्होंने अमेरिका के स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस से मैनेजमेंट की पढ़ाई की है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसचिन पायलट भी ज्योतिरादित्य सिंधिया की ही तरह पिता के निधन के बाद राजनीति में उतरे. वह अपने पिता की लोकसभा सीट दौसा से जीतकर सांसद बने थे. सचिन पायलट भी एमबीए ग्रेजुएट हैं. सचिन पायलट ने अमेरिका में यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया के व्हार्टन स्कूल से मैनेजमेंट की पढ़ाई की है.
अनुप्रिया पटेल उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर से अपना दल की लोकसभा सांसद हैं. चुनाव जीत वह एनडीए का हिस्सा और नरेंद्र सरकार में मंत्री बनीं. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कानपुर के छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय से एमबीए किया है.
अदिति सिंह उत्तर प्रदेश की राजनीति का चर्चित नाम हैं. वह गांधी परिवार का गढ़ माने जाने वाले रायबरेली से चुनाव लड़ती हैं. रायबरेली में सदर सीट से विधानसभा चुनाव जीतने वालीं अदिति भी एमबीए ग्रेजुएट हैं. उन्होंने अमेरिका की ड्यूक यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट की पढ़ाई की है.
मनमोहन सिंह की सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे जितिन प्रसाद अब भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं. जितिन प्रसाद ने भी मैनेजमेंट की पढ़ाई की है. उन्होंने दिल्ली के इंटरनेशनल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट से एमबीए किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -