Politicians Luxury Cars: रोल्स रॉयस से लैम्बॉर्गिनी तक, इन नेताओं के पास हैं ऐसी आलीशान कारें
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य के पास बीएमडब्ल्यू की जेट्टा कार है. ये बीएमडब्ल्यू जेट्टा उन्हें विरासत में मिली है. तीन पहियों वाली ये आलीशान कार 1960 मॉडल है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदुष्यंत सिंह राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बेटे हैं. दुष्यंत सिंह राजस्थान में झालावाड़ से बीजेपी सांसद भी हैं. उनके पास 5 रोल्स रॉयस कार हैं. ये गाड़ियां उन्हें विरासत में मिली हैं.
प्रतीक यादव मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे हैं. प्रतीक की पत्नी हैं अपर्णा यादव. प्रतीक के पास लैम्बॉर्गिनी कार है.
वाईएसआर कांग्रेस के चीफ हैं जगन मोहन रेड्डी. उनके पिता राजशेखर रेड्डी भी सीएम थे. जगन मोहन के पास जगुआर XJ L कार है. वह अकसर इसी कार से सफर करते हैं.
देश के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते निखिल कुमारस्वामी भी अब राजनीति में हैं. निखिल के पास 5 करोड़ रुपए की लैम्बॉर्गिनी कार है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -