5 Richest MPs: ये हैं देश के 5 सबसे अमीर लोकसभा सांसद, अरबों की संपत्ति के हैं मालिक
Nakul Nath: नकुल नाथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे कमलनाथ के बेटे हैं. नकुल भी अपने पिता की तरह कांग्रेस के साथ राजनीति में हैं. नकुल लोकसभा में सबसे अमीर सांसद हैं. उनके पास कुल 660 करोड़ रुपए की संपत्ति है. नकुल छिंदवाड़ा से कांग्रेस एमपी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppH Vasnthkumar: कांग्रेस पार्टी के ही एच वसंतकुमार देश के दूसरे सबसे अमीर लोकसभा सांसद हैं. वसंतकुमार तमिलनाडु की कन्याकुमारी सीट से जीतकर संसद पहुंचे हैं. 2019 में उन्होंने अपनी संपत्ति करीब 417 करोड़ रुपए घोषित की थी.
DK Suresh: देश के तीसरे सबसे अमीर लोकसभा सांसद का नाम है डी के सुरेश. डीके सुरेश भी कांग्रेस से हैं. डीके सुरेश के पास करीब 338 करोड़ रुपए की चल अचल संपत्ति है.
Raghu Rama Krishna Raju: रघुराम कृष्ण राजू आंध्र प्रदेश की नरसापुरम लोकसभा सीट से सांसद बने हैं. राजी वाईएसआर कांग्रेस से हैं. वह 325 करोड़ की संपत्ति के साथ देश के चौथे सबसे अमीर लोकसभा एमपी हैं.
Jaydev Gala: जयदेव गाला लोकसभा में 5वें सबसे अमीर सांसद हैं. उनके पास कुल संपत्ति करीब 305 करोड़ रुपए की है. गाला तेलुगू देशम पार्टी से हैं. वह वह गुंतुर लोकसभा सीट से जीतकर संसद पहुंचे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -