Politicians Who Were IPS: कभी थे तेजतर्रार पुलिस अधिकारी, अब राजनीति में चर्चित हैं ये नाम
किरण बेदी देश की पहली महिला आईपीएस अफसर थीं. उन्होंने 1972 में पुलिस सर्विस जॉइन की और 2007 तक सेवा में रहीं. 2007 में वीआरएस लेने के बाद वह सोशल एक्टिविस्ट बनीं और फिर राजनीति में आ गईं. किरण बेदी ने साल 2015 में दिल्ली की कृष्णा नगर विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा लेकिन जीत नहीं सकीं। बाद में वह पुडुचेरी की एल जी बनीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसत्यपाल सिंह नरेंद्र मोदी सरकार में शिक्षा राज्य मंत्री हैं. राजनीति में आने से पहले वह इंडियन पुलिस सर्विस में थे. वह महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस अफसर थे.
बृज लाल यूपी से राज्यसभा सांसद हैं. वह बीजेपी के टिकट पर संसद के उच्च सदन पहुंचे हैं. बृज लाल 1977 बैच के आईपीएस अफसर थे. वह यूपी के डीजीपी भी रह चुके हैं.
आर नटराज 1975 बैच के आईपीएस अफसर थे. वह तमिलनाडु के डीजीपी भी रहे. साल 2014 में उन्होंने AIADMK जॉइन कर ली. 2016 में वह विधानसभा का चुनाव लड़े और जीतकर विधानसभा पहुंचे.
सर्बदीप सिंह विर्क ने हाल ही में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है. विर्क 1970 बैच के आईपीएस अफसर रहे हैं. वह पंजाब के डीजीपी भी रहे. आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर विर्क ने राजनीति में कदम रखा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -