Politicians Who Were Student Leaders: कभी स्टूडेंट लीडर हुआ करते थे ये नेता, आज बन चुके हैं देश की राजनीति का बड़ा नाम
ममता बनर्जी टीएमसी की प्रेसिडेंट और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री हैं. वह लगातार तीसरी बार सीएम बनी हैं. अटल बिहारी और मनमोहन सिंह की सरकार में ममता बनर्जी केंद्रीय मंत्री भी रहीं. ममता बनर्जी ने अपना राजनीतिक करियर बतौर छात्र नेता शुरू किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appये बहुत कम लोग जानते होंगे कि मुलायम सिंह यादव ने भी अपनी राजनीति कॉलेज में ग्रेजुएशन की पढ़ाई के दौरान शुरू कर दी थी. वह इटावा में केके कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष भी बने थे. आगे चलकर वह देश के रक्षा मंत्री और यूपी जैसे बड़े राज्य के तीन बार मुख्यमंत्री बने.
लालू प्रसाद यादव का नाम देश के बड़े नेताओं में शुमार है. वह बिहार के सीएम रहे. मनमोहन सिंह की सरकार में रेल मंत्री भी रहे. लालू प्रसाद पटना यूनिवर्सिटी में छात्र राजनीति करते थे. वह पढ़ाई के दौरान वहां की स्टूडेंट यूनियन के प्रेसिडेंट भी बने थे।
नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं. वह केंद्र में भी मंत्री रह चुके हैं. नीतीश कुमार भी लालू प्रसाद यादव की ही तरह से छात्र नेता थे. वह पढ़ाई के दौरान बिहार अभियंत्रण महाविद्यालय स्टूडेंट्स यूनियन के अध्यक्ष चुने गए थे.
देश के बड़े कम्युनिस्ट नेता सीताराम येचुरी ने भी राजनीति कॉलेज के दिनों से शुरू में कर दी थी. वह जेएनयू में पढ़ाई के दौरान स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफ़आई) के सदस्य बने. वह जेएनयू में छात्रसंघ पदाधिकारी भी रहे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -