In Pics: करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं यूपी के ये बड़े राजनेता, इनके पास नहीं है अपने नाम पर कोई कार
समाजवादी पार्टी के संस्थापक और यूपी के मुख्यमंत्री रह चुके मुलायम सिंह यादव के पास अपने नाम पर कोई कार नहीं है. देश के सबसे बड़े राजनीतिक कुनबे के मुखिया ने साल 2019 में अपनी संपत्ति 20 करोड़ घोषित की थी जिसमें बताया था कि उनके पास कोई कार नहीं है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमायावती बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष हैं. मायावती 4 बार यूपी की सीएम रहीं. बीएसपी सुप्रीमो के पास 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है. लेकिन इतनी संपत्ति के बावजूद उनके पास अपने नाम पर कोई कार नहीं है.
अखिलेश यादव भी यूपी के सीएम रहे. 2019 में अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग को जो हलफनामा दिया था उसमें बताया था कि उनके पास कोई कार नहीं है.
अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल भी राजनीति में हैं. डिंपल दो बार लोकसभा सांसद रही हैं. डिंपल करीब 37 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं, लेकिन उनके पास भी अपनी कोई कार नहीं है.
जयंत चौधरी राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष हैं. उनके दिवंगत पिता अजीत सिंह कैबिनेट मंत्री रहे थे तो वहीं जयंत के दादा चरण सिंह देश के प्रधानमंत्री रहे थे. जयंत चौधरी के हलफनामे के मुताबिक उनके पास भी कोई कार नहीं है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -