Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Raja Bhaiya Jail Period: सीएम रहते मायावती ने पोटा लगा भेजा था जेल, राजा भैया ने बताया कैसे बीतता था समय
साल 2002 में मायावती उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री थीं. अपने शासनकाल में मायावती कुंडा से निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया पर पोटा के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरघुराज प्रताप सिंह करीब 11 महीने जेल में रहे थे. मायावती के हटने के बाद 2003 में जब मुलायम सिंह यादव मुख्यमंत्री बने तब राजा भैया पर से पोटा हटा था और वह जेल से बाहर आ सके थे.
करीब एक साल के कारावास में राजा भैया का समय जेल में कैसे बीतता था इसके बारे में खुद कई बार अपने साक्षात्कारों में बता चुके हैं.
राजा भैया ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कारावास का समय उनके लिए आंखें खोल देने वाला था. दरअसल जेल में रहते हुए उन्होंने कई सारी नई चीजें पढ़ी थीं.
बकौल राजा भैया उन्हें हिंदी साहित्य से हमेशा से लगाव रहा है, खासतौर पर कविता से. वह जेल में रामधारी सिंह दिनकर की कविताएं पढ़ा करते थे.
इसके अलावा राजा भैया ने जेल में गीता और रामचरित मानस का पाठ भी किया. राजा भैया ने बताया था कि उन्होंने जेल में एक बार नहीं बल्कि कई बार गीता और रामचरित मानस पढ़ी थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -