UP Bahubali Leader's Son: मुख्तार अंसारी से अतीक अहमद तक, जानिए क्या करते हैं यूपी के इन बाहुबलियों के बेटे
यूपी के बाहुबलियों में शुमार जेल में बंद बीएसपी विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे का नाम अब्बास अंसारी है. अब्बास नेशनल लेवल के शूटर हैं. मुख्तार के बेटे अब्बास तमाम अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहरिशंकर तिवारी पूर्वांचल का दबंग नाम रहे हैं. 80-90 के दशक में शायद ही कोई ऐसी सरकार बनती जिसका हिस्सा हरिशंकर तिवारी नहीं होते. हरिशंकर तिवारी के बेटे हैं विनय शंकर तिवारी. विनय शंकर तिवारी भी अब राजनीति में हैं. 2017 वह चिल्लूपार विधानसभा सीट से एमएलए बने थे.
जेल में बंद बाहुबली अतीक अहमद फूलपुर से लोकसभा सांसद रह चुके हैं. वह कई मर्तबा विधानसभा का सदस्य भी रहे. उनके बड़े बेटे का नाम उमर है. उमर रियल एस्टेट का कारोबार करते हैं.
विजय मिश्रा का नाम भी यूपी के दबंग नेताओं में प्रमुखता से लिया जाता है. उनके बेटे का नाम है विष्णु मिश्रा. विष्णु बिजनेसमैन हैं. वह इंफ्रा हाइट प्राइवेट लिमिटेड नाम से कंस्ट्रक्शन कंपनी चलाता है. फिलहाल यूपी पुलिस ने एक आपराधिक मामले में उसे भगोड़ा घोषित किया है.
रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया कुंडा से निर्दलीय विधायक हैं. उनके दो बेटे हैं. दोनों जुड़वा हैं. दोनों अभी छोटे हैं और पढ़ाई कर रहे हैं. दोनों देश के प्रतिष्ठित द सिंधिया स्कूल में पढ़ते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -