UP Political Murders: किसी पर दागीं 19 गोलियां तो किसी को एके-47 से भूना, इन बाहुबलियों पर लगा विधायकों की हत्या का आरोप
यूपी की राजनीति में कई नेता ऐसे हैं जो खुद पर दर्ज आपराधिक मुकदमों के कारण बाहुबली कहलाते हैं. इन नेताओं पर तमाम आपराधिक मामलों के साथ चुने हुए विधायकों की हत्या या फिर उसके लिए साजिश रचने का भी आरोप लगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयूपी में तीन चुने हुए विधायकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी गई थी. हत्या में नाम आया राज्य के ही बाहुबली नेताओं का. जानिए तीनों मामले.
25 जनवरी 2005 को इलाहाबाद पश्चिम सीट से बसपा के विधायक राजू पाल की सरेआम हत्या कर दी गई थी. उन पर 19 गोलियां दागी गई थीं. इस हत्या का आरोप लगा बाहुबली अतीक अहमद और उनके भाई मोहम्मद अशरफ पर.
25 जनवरी 2005 को गाजीपुर के मोहम्मदाबाद से बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की गाड़ी पर कुछ बदमाशों ने एके 47 से हमला बोल दिया. इस हमले में विधायक समेत सात लोगों की जान गई थी. इस हत्या का आरोप है बाहुबली मुख्तार अंसारी पर.
13 अगस्त 1996 को प्रयागराज में झूंसी से सपा विधायक जवाहर पंडित को AK-47 से भून दिया गया था. इस हत्याकांड में इलाहाबाद के बाहुबली कपिल मुनि करवरिया समेत उनके परिवार के कई सदस्यों को दोषी पाया गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -