UP Big Political Families: ये हैं यूपी के बड़े राजनीतिक कुनबे, परिवार में है नेताओं की भरमार
उत्तर प्रदेश में मुलायम सिंह यादव का परिवार सबसे बड़ा राजनीतिक कुनबा है. इस परिवार के कई सदस्य लोकसभा राज्यसभा के सदस्य रहे तो वहीं कुछ मंत्री भी रहे. मुलायम और अखिलेश यादव दोनों पिता पुत्र राज्य के सीएम भी बने. इस परिवार से करीब 20 लोग राजनीति के मैदान में हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजयंत चौधरी राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष हैं. उनके परिवार में तीन पीढ़ियों से लोग राजनीति में हैं. जयंत के पिता अजीत सिंह कई दफे केंद्र सरकार में रहे. अजीत सिंह के पिता और जयंत चौधरी के दादा चौधरी चरण सिंह देश के बड़े नेता थे. वह यूपी के सीएम और देश के पीएम पद पर रहे थे.
दिवंगत कल्याण सिंह अब इस दुनिया में नहीं हैं. उनकी फैमिली से भी कई मेंबर्स पॉलिटिक्स में हैं. कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह एटा से बीजेपी के एमपी हैं. राजवीर की पत्नी प्रेमलता वर्मा भी एमएलए रह चुकी हैं. कल्याण सिंह के नाती संदीप सिंह अलीगढ़ के अतरौली से विधायक और योगी सरकार में शिक्षा राज्य मंत्री हैं.
जितिन प्रसाद के परिवार के भी कई सदस्य राजनीति में सक्रिय रहे. सालों तक कांग्रेस में रहने वाले जितिन प्रसाद केंद्र में मंत्री थे. उनके पिता जितेंद्र प्रसाद भी कांग्रेस की सरकार में मंत्री रहे. जितिन प्रसाद के चाचा जयेंद्र प्रसाद भी चर्चित राजनेता रहे हैं.
यूपी के चर्चित बाहुबली नेता हरिशंकर तिवारी के परिवार से भी कई लोग राजनीति में हैं. हरिशंकर के बड़े बेटे कुशल तिवारी संत कबीर नगर से लोकसभा सदस्य रह चुके हैं. उनके छोटे बेटे विनय शंकर तिवारी चिल्लूपार से एमएलए हैं. तिवारी के भांजे गणेश शंकर पांडे एमएलसी और विधानपरिषद के सभापति रह चुके हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -