Mulayam Singh Yadav से Raj Babbar तक, यूपी के इन नेताओं ने की दो या उससे ज्यादा शादियां
मुलायम सिंह यादव समाजवादी पार्टी के सांसद हैं. मुलायम तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रहे हैं. मुलायम सिंह ने दो शादियां की हैं. मुलायम की पहली शादी मालती देवी से हुई थी. मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी का नाम साधना गुप्ता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराज बब्बर कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता हैं. वह आगरा से कई दफे लोकसभा सांसद रहे. राज बब्बर ने भी दो बार शादी रचाई थी. राज बब्बर की मौजूदा पत्नी का नाम नादिरा है. नादिरा से पहले राज बब्बर ने स्मिता पाटिल से भी शादी रचाई थी.
संजय सिंह यूपी की राजनीति का चर्चित चेहरा हैं. संजय सिंह ने दो बार शादी की है. उनकी पहली पत्नी का नाम गरिमा सिंह था. दूसरी पत्नी का नाम अमीता सिंह है.
जौनपुर से बसपा के सांसद रहे धनंजय सिंह ने तीन बार शादी की. पहली पत्नी के निधन और दूसरी से तलाक के बाद धनंजय सिंह ने श्रीकला रेड्डी को अपनी तीसरी पत्नी बनाया है.
अमनमणि त्रिपाठीउत्तर प्रदेश के महाराजगंज से निर्दलीय विधायक हैं. अमनमणि ने दो बार शादी की. उनकी पहली पत्नी का नाम सारा सिंह था. दूसरी पत्नी का नाम ओशिन पांडे है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -