Web Series on UP Politicians: वेब सीरीज में दिख चुकी है यूपी के इन नेताओं की कहानी, मुलायम सिंह यादव से मायावती तक के नाम हैं शामिल
उत्तर प्रदेश की राजनीति में कुछ ऐसे नेता भी हैं जिनकी रियल लाइफ स्टोरी पर आधारित वेब सीरीज और फिल्में बन चुकी हैं. इनमें मायावती और मुलायम सिंह यादव जैसे नेताओं के नाम भी शामिल हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल 2021 में नेटफ्लिक्स पर मैडम चीफ मिनिस्टर नाम की एक वेब सीरीज आई थी. इस सीरीज के बारे में कहा गया कि यह बसपा सुप्रीमो मायावती के राजनीतिक करियर पर आधारित है. इस सीरीज में लखनऊ के चर्चित गेस्ट हाउस कांड को भी दिखाया गया है.
साल 2021 में मुलायम सिंह यादव की बायोपिक में मुलायम का ट्रेलर लॉन्च हुआ था. इस फिल्म में सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के जीवन के कई पहलुओं को छुआ गया है.
जी 5 पर द चार्जशीट नाम की वेब सीरीज में कथित तौर पर अमेठी राजपरिवार के संजय सिंह की कहानी दिखाई गई है. इस वेब सीरीज में जिस तरह से चीजों को दिखाया गया है उससे कोई भी आसानी से समझ सकता है कि कहानी पूर्व सांसद के जीवन पर काफी हद तक बेस्ड है.
मुख्तार अंसारी पूर्वांचल के बाहुबली विधायक हैं. मुख्तार अंसारी कई संगीन अपराधों में जेल में बंद हैं. मुख्तार अंसारी की कहानी को काफी हद तक एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज रक्तांचल में दिखाया गया है.
रक्तांचल में ही कथित तौर पर पूर्वांचल के बाहुबली और वाराणसी से एमएलसी बृजेश सिंह की कहानी भी दिखाई गई है. दरअसल इस वेब सीरीज में बृजेश सिंह और मुख्तार दोनों के बीच की रंजिश को प्रमुखता से दिखाया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -