Lalu Prasad Yadav की बेटी से Akhilesh Yadav की शादी कराना चाहते थे मुलायम सिंह, अमर सिंह ने किया था दावा
अमर सिंह अब इस दुनिया में नहीं हैं. लेकिन उनसे जुड़े कई किस्से आज भी सुने सुनाए जाते हैं. ऐसा ही एक वाकया है जब अमर सिंह ने बताया था कि मुलायम सिंह लालू प्रसाद यादव की बेटी से अखिलेश यादव की शादी कराना चाहते थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअमर सिंह ने साल 2018 में आगरा में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव के निजी जीवन से जुड़ी कई बातें साझा की थीं. अमर सिंह ने कहा था कि अगर वह ना होते तो अखिलेश की शादी डिंपल यादव से ना हो पाती.
बकौल अमर सिंह मुलायम अखिलेश और डिंपल की शादी के लिए राजी नहीं थे. वह चाहते थे कि अखिलेश की शादी किसी राजनीतिक परिवार में हो. इसलिए लालू यादव की बेटी के साथ शादी की चर्चा भी चली थी.
अमर सिंह की मानें तो उन्होंने भी मुलायम सिंह को मनाया था कि वह अखिलेश और डिंपल की शादी के लिए राजी हो जाएं. अमर सिंह ने तब ये भी कहा था कि मेरे कारण ही अखिलेश विदेश पढ़ाई के लिए जा सके थे.
बता दें कि अखिलेश यादव ने डिंपल यादव से शादी की है. डिंपल उत्तराखंड के राजपूत परिवार से संबंध रखती हैं. दोनों ने 24 नवंबर 1999 को परिवार की रजामंदी के बाद शादी रचाई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -