जब मुलायम सिंह यादव ने बिगाड़ दिया था इस बाहुबली का खेल, लाख कोशिशों के बाद भी मिली थी हार
मुलायम सिंह यादव राजनीति के माहिर खिलाड़ी माने जाते हैं. पहलवानी का शौक रखने वाले मुलायम राजनीति में भी अपने दांव-पेंच से एक से एक महारथी का काम खराब कर चुके हैं. मुलायम के दांव से पटखनी खाने वाले नेताओं में एक नाम उत्तर प्रदेश के चर्चित बाहुबली धनंजय सिंह का भी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appधनंजय सिंह की गिनती राज्य के चर्चित बाहुबलियों में होती है. उन्होंने साल 2002 में अपनी राजनीति शुरू की थी. धनंजय सिंह 2009 में बसपा के टिकट पर जौनपुर से लोकसभा का चुनाव जीत संसद भी पहुंचे थे.
मायावती ने साल 2011 में धनंजय सिंह को बसपा से निष्कासित कर दिया था. उसके बाद से उनकी राजनीतिक पारी लड़खड़ाती ही नजर आई.
2017 के यूपी चुनाव में धनंजय सिंह जौनपुर के मल्हनी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स और ओपिनियन पोल धनंजय सिंह की जीत की भविष्यवाणी कर रहे थे.
अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिख रहे धनंजय सिंह के अरमानों पर मुलायम ने पानी फेर दिया था. दरअसल उस चुनाव में मुलायम सिंह यादव ने पूरे प्रदेश में सिर्फ दो सीटों पर सपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगने पहुंचे थे.
इन दो सीटों में से एक सीट जौनपुर की मल्हनी भी थी. वोटिंग से दो तीन दिन पहले मुलायम सिंह यादव ने वहां से सपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा की और लोगों से भावुक अपील की कि आप लोग मेरा मान रख लेना.
मुलायम की उस जनसभा ने धनंजय का सारा खेल बिगाड़ दिया. जब नतीजे आए तो धनंजय सिंह चुनाव हार गए थे. वहां से सपा के पारसनाथ यादव ही जीते.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -