एक्सप्लोरर
घर से भेजते थे दूध, घी और गेहूं, CM बनने के बाद भी Mulayam Singh Yadav का यूं ध्यान रखते थे छोटे भाई

मुलायम सिंह यादव, अभय राम यादव
1/6

बचपन से पहलवानी का शौक रखने वाले मुलायम सिंह यादव देश के बड़े राजनेता बने. वह विधायक, सांसद, मंत्री से मुख्यमंत्री तक की कुर्सी पर काबिज हुए. मुलायम सिंह तीन बार यूपी के सीएम चुने गए.
2/6

मुलायम सिंह यादव के परिवार से भाई शिवपाल से लेकर बेटे अखिलेश और बहू डिंपल यादव तक कई सदस्य राजनीति में सक्रिय हैं. लेकिन मुलायम के एक भाई अभय राम यादव राजनीति से दूर ही रहे.
3/6

अभय राम यादव इटावा के अपने पैतृक गांव में रहकर खेती किसानी करते हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उनके पास भी नेता बनने का मौका था लेकिन अगर हर कोई राजनीति ही करते तो फिर खेती कौन करता.
4/6

अभय राम ने कहा था कि अगर मैं खेती नहीं करता तो परिवार को ना अच्छा खाना-पीना नसीब होता ना ही दूध घी. अभय राम ने बताया था कि मुलायम के मुख्यमंत्री बनने के बाद भी वह घर से ही दूध, घी और गेहूं भाई को पहुंचाया करते थे.
5/6

अभय राम ने अपने इंटरव्यू में यह भी कहा था कि 2017 में अखिलेश और रामगोपाल यादव के कारण परिवार में कलह हुई थी. हालांकि वह किसी से कोई शिकायत नहीं रखते.
6/6

बकौल अभय राम अखिलेश ने तब उन्हें जसवंतनगर सीट से विधायकी का टिकट ऑफर किया था लेकिन उन्होंने मना कर दिया था.
Published at : 19 Feb 2022 10:05 PM (IST)
Tags :
Mulayam Singh Yadavऔर देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
इंडिया
Advertisement


दानिश अलीलोकसभा के पूर्व सांसद
Opinion