Nagaland Assembly Election 2023: नगालैंड की इन 4 महिलाओं के रिजल्ट पर सबकी निगाह, बना सकती हैं नया इतिहास
नगालैंड का चुनाव इस बार कुछ खास होना है, क्योंकि राज्य में इस बार इतिहास रचा जा सकता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनगालैंड में आज तक ऐसा कभी नही हुआ कि कोई महिला विधायक बनी हो. जिसकी वजह से सभी की नजरें राज्य की महिला उम्मीदवारों वाली सीट पर होगी.
नगालैंड के दीमापुर-3 सीट से नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) की हेखनी जाखलू चुनाव लड़ रही हैं.
राज्य की तेनिंग सीट पर कांग्रेस की रोजी थॉम्पसन विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार हैं.
पश्चिमी अंगामी सीट पर एनडीपीपी की सलहौतुओनुओ चुनाव लड़ रही हैं.
वहीं, अतोइजू सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की काहुली सेमा चुनावी मैदान में हैं.
नगालैंड में कुल मतदाताओं की संख्या 13,17,632 है. वहीं इनमें महिला मतदाताओं की संख्या 6,56,143 या 49.8 प्रतिशत है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -