Naresh Agarwal Political Career: सपा से बीजेपी तक, यूपी की हर बड़ी पार्टी में रह चुके हैं नरेश अग्रवाल
नेताओं का दल बदलना भारतीय राजनीति के लिए कोई नई बात नहीं है. दशकों से यह परंपरा चली आ रही है. बात यूपी की करें तो यहां के भी कई बड़े नेता एक से ज्यादा दलों के साथ रह चुके हैं. इनमे एक नाम नरेश अग्रवाल की भी है जो यूपी की चारों बड़ी पार्टियों के साथ रह चुके हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदो बार राज्यसभा के सांसद रहे नरेश अग्रवाल उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री भी रहे हैं. अग्रवाल 7 बार यूपी के हरदोई से एमएलए चुने जा चुके हैं.
कांग्रेस के साथ अपनी राजनीतिक पारी शुरू करने वाले नरेश अग्रवाल 1997 तक पार्टी के साथ ही रहे. लेकिन फिर उसके बाद अपनी अखिल भारतीय लोकतांत्रिक कांग्रेस पार्टी बना ली.
साल 2001 में नरेश अग्रवाल ने समाजवादी पार्टी जॉइन कर ली. मुलायम सिंह के नेतृत्व में सपा की सरकार बनी तो उसमें मंत्री भी रहे.
2008 में सपा का साथ छोड़ मायावती की बसपा में चले गए. मायावती ने उन्हें साल 2010 में राज्यसभा सांसद बना दिया.
2012 में सांसद का कार्यकाल खत्म होने के बाद वह फिर से सपा में आ गए. सपा के टिकट पर 2012 से 2018 तक राज्यसभा सांसद रहे.
साल 2018 में समाजवादी पार्टी ने उन्हें राज्यसभा का टिकट नहीं दिया तो उन्होंने फिर से एक बार पार्टी बदल ली.
image 3नरेश अग्रवाल 2019 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. फिलहाल वह इसी दल में हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -