PM Modi Meets Women Boxers: विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में पदक लेकर लौटी महिला मुक्केबाजों से पीएम मोदी ने की मुलाकात
निकहत जरीन ने टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम किया, वहीं मनीषा मोन और परवीन हुड्डा ने कांस्य पदक जीते. इस दौरान खिलाड़ियों ने अपने अनुभव भी साझा किए. पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से बातचीत के दौरान पूरी टीम को बधाई दी. इस टूर्नामेंट में भारत के 12 सदस्यीय दल ने हिस्सा लिया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहांलाकि पिछले टूर्नामेंट की तुलना में भारत के पदक की संख्या में एक पदक की गिरावट आई. लेकिन चार साल बाद कोई भारतीय मुक्केबाज विश्व चैंपियन बनीं. भारतीय मुक्केबाज निकहत जरीन इस्तांबुल में महिला विश्व चैंपियनशिप के 52 किग्रा वर्ग के एकतरफा फाइनल मुकाबले में थाईलैंड की जिटपोंग जुटामस को 5-0 से हराकर विश्व चैंपियन बनीं. इससे पहले साल 2018 में भारतीय महिला मुक्केबाद मैरीकोम ने भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता था.
वर्ल्ड बाक्सिंग चैंपियनशिप में मुक्केबाज निकहत जरीन, मनीषा मौन और परवीन हुड्डा ने मैडल जीत कर देश का नाम रोशन किया. जिसके बाद उन पर ईनामों बारिश हो रही है.
तेलंगाना के सीएम केसी राव ने चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली महिला मुक्केबाजों निकहत जरीन दो करोड़ रुपये देने की घोषणा की. साथ ही उन्हें बंजारा हिल्स या जुबली हिल्स इलाके में जमीन आवंटित करने की भी घोषणा की है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -