Politicians Children Education: ज्योतिरादित्य सिंधिया से नीतीश कुमार तक, इन नेताओं के बच्चों ने भी ली पिता जैसी डिग्री
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल मनमोहन सिंह की सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे थे. वह एक जाने-माने वकील भी हैं. उन्हीं की तरह उनके बेटे अखिल ने भी वकालत की पढ़ाई की और लॉ प्रैक्टिस भी करते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appज्योतिरादित्य सिंधिया नरेंद्र मोदी सरकार में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हैं. उन्होंने एमबीए की पढ़ाई की थी. उन्हीं की तरह उनके बेटे महाआर्यमन ने भी एमबीए की डिग्री ली है. महाआर्यमन ने अमेरिका की येल यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट की पढ़ाई की है.
नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने पटना से ही इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी. पिता की ही राह पर चलते हुए उनके बेटे निशांत कुमार ने भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. निशांत ने बीआईटी मेसरा से इंजीनियरिंग की डिग्री ली है.
पंकजा मुंडे केंद्रीय मंत्री रहे दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी हैं. गोपीनाथ मुंडे ने बीकॉम की डिग्री ली थी. पिता की राजनीतिक विरासत आगे बढ़ा रहीं पंकजा ने भी बीकॉम किया है.
अरुण जेटली अब इस दुनिया में नहीं हैं. उनकी गिनती देश के सबसे चर्चित नेताओं में होती थी. जेटली ने वकालत की पढ़ाई की थी. उन्हीं की तरह उनके बेटे रोहन ने भी लॉ की डिग्री ली है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -