PM Modi In Maharashtra: एक ही मंच पर साथ दिखे BJP के पुराने साथी उद्धव ठाकरे, देखें तस्वीरें
प्रधानमंत्री कार्यलय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, जल भूषण 1885 से महाराष्ट्र के राज्यपाल का आधिकारिक निवास स्थान रहा है. जिसे अपना जीवनकाल पूरा करने के बाद ध्वस्त कर दिया गया. और इसके स्थान पर एक नया भवन स्वीकृत किया गया. जिसकी आधारशिला राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने अगस्त 2019 में रखी थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज भवन में बने नवनिर्मित 'जल भूषण भवन' और 'क्रांति गाथा' का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, महाराष्ट्र का ये राजभवन बीते दशकों में अनेक लोकतांत्रिक घटनाओं का साक्षी रहा है. ये उन संकल्पों का गवाह रहा है जो संविधान और राष्ट्र के हित में यहां शपथ के रूप में लिए गए. अब यहां जलभूषण भवन और राजभवन में बनी क्रांतिवीरों की गैलरी का उद्घाटन हुआ है.
आपको बता दें कि 2016 में महाराष्ट्र के तत्कालीन राज्यपाल विद्यासागर राव को राजभवन में एक बंकर मिला था, जिसे पहले अंग्रेजों द्वारा हथियारों और गोला-बारूद को छिपाने के लिए इस्तेमाल किया जाता था. 2019 में बंकर का नवीनीकरण किया गया था. आपको बता दें कि क्रांतिकारियों की गैलरी को बंकर में एक भूमिगत संग्रहालय के रूप में विकसित किया गया है. जिसे महाराष्ट्र के स्वतंत्रता सेनानियों और क्रांतिकारियों के बलिदान के रूप में एक उनकी एक यादगार स्मृति है. इसमें महाराष्ट्र के कई प्रमुख क्रांतिकारियों जैसे वासुदेव बलवंत फड़के, चापेकर भाइयों, सावरकर भाइयों, मैडम भीकाजी कामा, वीबी गोगेट आदि के योगदान के लिए श्रद्धांजलि स्वरूप विकसित किया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज अपने एक दिवसीय दौरे पर महाराष्ट्र (Maharashtra) पहुंचे. जहां महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) समेत डिप्टी सीएम अजीत पवार, नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस और आदित्य ठाकरे कई नेताओं ने उनका स्वागत किया. महाराष्ट्र में कभी बीजेपी-शिवसेना गठबंधन की सरकार थी. लेकिन दोनों दलों के बीच विवाद के बाद गठबंधन टूट गया. उद्धव ठाकरे अब कांग्रेस और एनसीपी से गठजोड़ कर महाराष्ट्र में सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -