Aparna Yadav's Husband: जब पीएम मोदी ने प्रतीक यादव की लैम्बॉर्गिनी पर साधा था निशाना, अपर्णा ने यूं किया था रिएक्ट
मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव अब सपा छोड़ बीजेपी में हैं. अब वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी की विचारधारा के साथ जनता के बीच में जाएंगी. वैसे एक बार पीएम मोदी ने अपर्णा यादव के पति प्रतीक यादव की कार पर निशाना साधते हुए हमला बोला था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल अपर्णा यादव के पति और मुलायम सिंह के छोटे बेटे प्रतीक यादव के पास लैम्बॉर्गिनी कार है. इस कार की कीमत पांच करोड़ रुपये से भी ज्यादा है.
2017 में एक चुनावी रैली में मुलायम परिवार की कारों पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा था- मेरे पास कोई कार नहीं है. प्रधानमंत्री बन गया हूं तो सरकारी गाड़ी से गुजारा कर लेता हूं. लेकिन इन समाजवादियों के घर में 200 से ज्यादा गाड़ियां होंगी. ये कैसा समाजवाद है.
तब बीजेपी ने एक वीडियो भी शेयर किया था जिसमें कहा था कि मुलायम अखिलेश साइकिल के लिए लड़ते हैं और उनके परिवार का सदस्य 5 करोड़ की कार से चलता है.
पीएम मोदी और बीजेपी द्वारा प्रतीक की कार को लेकर दिये बयान पर अपर्णा यादव ने पलटवार किया था. उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री पता नहीं मुद्दे से भटकाने के लिए किस-किस की कार गिनाएंगे अब.
अपर्णा के पति प्रतीक ने भी पलटवार करते हुए कहा था कि अगर मैं 5 करोड़ का जमीन खरीदता तो इतना हल्ला नहीं होता. लेकिन कार खरीदी है तो लोग इसपर राजनीति कर रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -