Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Politicians Who Were In Indian Army: कोई था कैप्टन तो कोई जनरल, राजनीति में आने से पहले भारतीय सेना में थे ये नेता
जनरल वीके सिंह का पूरा नाम विजय कुमार सिंह है. उन्होंने कई वर्षों तक भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दी. वह भारतीय सेना के 24वें सेनाध्यक्ष भी थे. 2012 में रिटायरमेंट के बाद उन्होंने 2014 में बीजेपी का दामन थामा और राजनीति में आ गए. वीके सिंह नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री भी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकेंद्र सरकार में मंत्री रहे राज्यवर्धन सिंह राठौड़ राजनीति में आने से पहले सेना में कर्नल के पद पर कार्यरत थे. सेना में रहते हुए राज्यवर्धन सिंह ने ओलंपिक में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया और शूटिंग में देश को रजत पदक दिलाया था.
उत्तराखंड के सीएम रहे भुवन चंद्र खंडूरी भी आर्मी बैकग्राउंड से हैं. वह 1954 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे. खंडूरी ने 1971 की भारत पाक युद्ध में भी हिस्सा लिया था. सेना से रिटायर होने के बाद कंडूरी राजनीति में आ गए थे.
पंजाब के मुख्यमंत्री रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह भी सेना में थे. सेना से रिटायरमेंट के बाद अमरिंदर सिंह ने राजनीति में कदम रखा. वह लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं. अमरिंदर सिंह पटियाला रियासत से संबंध रखते हैं.
अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे दिवंगत बीजेपी नेता जसवंत सिंह भी सेना में थे. इंडियन आर्मी से रिटायरमेंट के बाज जसवंत सिंह ने राजनीति में कदम रखा और पहली बार 1980 में संसद पहुंचे. उसके बाद वह कई अहम पदों पर रहे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -