Politicians Who Were Good Friends: मशहूर थी इन भारतीय राजनेताओं की दोस्ती, लिस्ट में ये दिग्गज हैं शामिल
भारतीय राजनीति में जब भी सबसे अच्छे दोस्तों की बात होती है तो पहला नाम लाल कृष्ण आडवाणी और अटल बिहारी वाजपेयी का आता है. दोनों कई दशक तक अच्छे मित्र रहे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअमर सिंह और मुलायम सिंह यादव की दोस्ती भी जगजाहिर थी. अखिलेश यादव के सक्रिय राजनीति में आने के बाद भले अमर सिंह समाजवादी पार्टी से दूर हुए लेकिन मुलायम संग उनकी घनिष्ठता हमेशा बरकरार रही. साल 2020 में अमर सिंह के निधन के साथ तीस सालों की ये दोस्ती टूट गई थी.
कांग्रेस के बड़े नेता और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे कमलनाथ संजय गांधी के बहुत अच्छे दोस्त थे. दोनों दून स्कूल में साथ ही पढ़े और राजनीति में भी साथ ही एक्टिव हुए. 1980 में संजय गांधी का निधन हो गया. उनके देहांत के बाद दोनों दोस्त अलग हो गए.
शशिकला सालों तक जयललिता के साथ रहीं. जयललिता जब सीएम बनीं तब शशिकला उनके साथ एक ही छत के नीचे रहती थीं. दोनों की दोस्ती बेहद चर्चित थी. जयललिता के निधन के बाद शशिकला अकेली रह गईं.
राजीव गांधी और अमिताभ बच्चन की दोस्ती किसी से छिपी नहीं थी. सोनिया गांधी जब राजीव से शादी के लिए भारत आईं तब वह अमिताभ के घर पर ही रहती थीं. राजीव के कहने पर ही अमिताभ राजनीति में भी आए थे. लेकिन राजीव गांधी के निधन के बाद ये दोस्ती हमेशा के लिए खत्म हो गई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -