Dimple Yadav घर की शादियों में कुछ यूं आती हैं नजर, Akhilesh Yadav का रहता है एक ही जैसा लुक
डिंपल यादव और अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश की राजनीति के चर्चित चेहरे हैं. दोनों ना सिर्फ राजनेता हैं बल्कि पति पत्नी भी हैं. अखिलेश और डिंपल ने परिवार वालों की रजामंदी से प्रेम विवाह किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराजनीति में रहने के बाद भी डिंपल यादव घर परिवार के लिए भरपूर समय निकालती हैं. वह परिवार की जिम्मेदारियों को भी पूरी करती हैं.
किसी पारिवारिक शादी में डिंपल कन्यादान करती नजर आईं तो किसी में जमकर झूमती भी दिखीं. ऐसी तमाम तस्वीरें सोशल मीडिया में हैं.
डिंपल यादव घर के शादी ब्याह में काफी सलीके से सजती हैं. वह ज्यादातर डिजाइनर सिल्क की साड़ियों में दिखती हैं. हालांकि रिश्ते और मौके के हिसाब से उनका पहनावा भी बदलता रहता है.
बात अखिलेश यादव की करें तो वह ज्यादातर शादियों में सफेद कुर्ते पायजामे में ही नजर आते हैं. फिर चाहे शादी घर में किसी की हो या फिर बाहर.
हाल ही में तेजस्वी यादव की शादी में भी अखिलेश यादव सफेद कुर्ते पायजामे में ही नजर आए थे. बता दें कि तेजस्वी यादव की बहन की शादी अखिलेश यादव के भतीजे से हुई है.
तेजस्वी यादव की सबसे छोटी बहन राजलक्ष्मी की शादी मुलायम परिवार के सदस्य और पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव से हुई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -